scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमराजनीति'मुस्लिम विरोधी' विवाद के बाद रमेश बिधूड़ी को नई जिम्मेदारी! बीजेपी ने बनाया टोंक का चुनाव प्रभारी

‘मुस्लिम विरोधी’ विवाद के बाद रमेश बिधूड़ी को नई जिम्मेदारी! बीजेपी ने बनाया टोंक का चुनाव प्रभारी

भाजपा नेताओं का कहना है कि बिधूड़ी एक प्रमुख गुर्जर चेहरा हैं और टोंक गुर्जर बहुल क्षेत्र है. सांसद पिछले हफ्ते बसपा के दानिश अली के खिलाफ 'असंसदीय भाषा' के इस्तेमाल को लेकर विवाद में आ गए थे.

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने अपने सांसद रमेश बिधूड़ी को “मुस्लिम विरोधी” टिप्पणी करने और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद दानिश अली के खिलाफ “असंसदीय भाषा” का इस्तेमाल करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी करने के कुछ दिनों बाद बीजेपी ने उन्हें राजस्थान के टोंक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है. बीजेपी में सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी.

बुधवार को बिधूड़ी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर टोंक के लिए आयोजित समन्वय बैठक की एक तस्वीर पोस्ट की. राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा के लिए मतदान होना है.

फोटो शेयर करते हुए बिधूड़ी ने लिखा, “राजस्थान प्रदेश भाजपा कार्यालय, जयपुर में जिला टोंक की समन्वय बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी.पी. जोशी के साथ पार्टी की संगठनात्मक गतिविधियों और चुनाव से पहले आगामी कार्यक्रमों और सेवा सप्ताह के तहत कार्यक्रमों की जानकारी लेते हुए.” बिधूड़ी ने छवि साझा करते हुए लिखा.

बीजेपी के सूत्रों ने पहले दिप्रिंट को बताया था कि बिधूड़ी को पिछले हफ्ते पार्टी द्वारा ‘असंसदीय भाषा के इस्तेमाल’ के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था. 25 सितंबर को उनकी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात हुई थी, हालांकि इस मुलाकात में क्या बात हुई ये अभी तक पता नहीं चल पाया है.

अली के खिलाफ टिप्पणियां, जिन्हें बाद में संसद के रिकॉर्ड से हटा दिया गया, पिछले गुरुवार को भारत के चंद्रयान III मिशन पर एक बहस के दौरान आईं, जो पिछले महीने चंद्रमा पर सफलतापूर्वक उतरा था.

भाजपा सांसद की टिप्पणी से राजनीतिक विवाद पैदा हो गया था और कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी), आम आदमी पार्टी (आप) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सहित विपक्षी दलों ने बिधूड़ी की टिप्पणी को लेकर सत्तारूढ़ दल पर निशाना साधा था.

टोंक चुनाव प्रभारी के रूप में बिधूड़ी की नियुक्ति के बारे में बात करते हुए, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने कहा कि कोई औपचारिक नियुक्ति नहीं हुई है, जैसा कि ऐसे मामलों में पार्टी का नियम है, लेकिन बिधूड़ी को जिले में भाजपा की चुनाव तैयारियों की देखभाल की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

टोंक पर फोकस

भाजपा सूत्रों के अनुसार, पार्टी विशेष रूप से टोंक जिले पर ध्यान केंद्रित कर रही है जो कि एक गुर्जर बहुल क्षेत्र है. टोंक विधानसभा सीट वर्तमान में कांग्रेस के प्रमुख गुर्जर नेता सचिन पायलट के पास है. बिधूड़ी भी गुर्जर हैं.

भाजपा ने चुनावी राज्य में जनता तक पहुंचने के लिए इस महीने की शुरुआत में राजस्थान में परिवर्तन यात्राएं आयोजित की थीं.

एक वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा, “हमारी पार्टी प्रत्येक जिले पर ध्यान केंद्रित करती है और यह सभी चुनावों के लिए सच है. रमेश बिधूड़ी जी पश्चिम बंगाल समेत पिछले चुनावों में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. इस बार पार्टी को लगा कि टोंक में उनकी जरूरत है और उन्हें टोंक जिले की जिम्मेदारी दी गई है.”

नेता ने कहा: “वह एक लोकप्रिय गुर्जर चेहरा हैं और टोंक जिले में गुर्जरों का चुनावी प्रभाव है. जिले में बहुत सारे लोग [कांग्रेस से] इस बात से नाराज हैं कि सचिन पायलट को सीएम पद का प्रभार नहीं दिया गया और हम अपने अभियान में इसे उजागर करेंगे.”

(संपादनः शिव पाण्डेय)
(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.)


यह भी पढ़ेंः कम भीड़, कार्यकर्ताओं में झगड़े, पथराव — MP, राजस्थान में BJP की यात्राएं धीमी प्रतिक्रिया के बाद समाप्त


 

share & View comments