नई दिल्ली: फिल्मस्टार रजनीकांत ने चैन्नई में अपनी राजनीतिक पार्टी ‘रजनी मक्कल मंदरम’ (आरएमएम) के रोडमैप की जानकारी दी. रजनीकांत ने कहा कि हम बदलाव और व्यवस्था बदलने की दिशा में काम करेंगे. हमारी पार्टी में किसी एक नेता की पकड़ नहीं होगी. ज्यादा से ज्यादा लोगों की भूमिका सुनिश्चित करने पर ध्यान दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पार्टी में युवाओं की जरूरत है.
आरएमएम का गठन 2018 में हुआ था जो अभिनेता के राजनीति में प्रवेश का मंच है.
रजनीकांत ने कहा कि लोगों ने मुझसे कहा है कि मैं राज्य में बदलाव ला सकता हूं. उन्होंने कहा, ‘मैंने कभी मुख्यमंत्री बनने के बारे में नहीं सोचा है. एक मजबूत नेता को राज्य का नेतृत्व करना चाहिए. पार्टी प्रमुख की सरकार चलाने में कोई भूमिका नहीं होनी चाहिए. इस दिशा में मैं काम करूंगा. अभी हम पार्टी प्रमुख पर ध्यान दे रहे हैं. मुख्यमंत्री पद पर हमारा ध्यान नहीं है.’
रजनीकांत ने कहा कि हमारी राजनीति में दो दिग्गज थे. एक जयललिता और दूसरे कलाईगनर. लोगों ने उन्हें वोट दिया लेकिन अब वैक्यूम की स्थिति है. अब हमें बदलाव लाने के लिए काम करना पड़ेगा.
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए. पिछले 15 सालों से मेरे राजनीति में आने के कयास लगाए जा रहे थे. 1996 में मेरा नाम राजनीति से जोड़ा गया था. मैंने 2017 में राजनीति में आने का फैसला लिया था. मैंने तमिलनाडु की राजनीति का नजदीकी से विश्लेषण किया है.
रजनीकांत ने कहा कि व्यवस्था में बदलाव जरूरी है और इसके साथ ही मुझे लगता है कि लोगों की मानसिकता भी बदलनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि पार्टी सिर्फ वोट मांगने के लिए लोगों के पास जाती है. प्रशासकीय काम समय से नहीं होता है. हम अपनी पार्टी में ज्यादा से ज्यादा लोगों की भूमिका सुनिश्चित करेंगे. मेरी पार्टी में संसाधनों का दुरूपयोग नहीं होगा.
पार्टी के रोडमैप की चर्चा करते हुए रजनीकांत ने कहा कि मेरी पार्टी की प्राथमिकताओं में शिक्षा और राजनीति के लिए उम्र सीमा सुनिश्चित होगी. राजनीतिक पार्टियों को लोगों के प्रति जवाबदेह होना चाहिए.