scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमराजनीतिभजनलाल शर्मा ने जयपुर में राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की ली शपथ, पीएम मोदी भी हुए शामिल

भजनलाल शर्मा ने जयपुर में राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की ली शपथ, पीएम मोदी भी हुए शामिल

इसके साथ ही विधायक दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा को मंत्रिमंडलीय सदस्य के रूप में शपथ दिलाई गई. भारतीय जनता पार्टी ने इन दोनों को उप मुख्यमंत्री पद के लिए मनोनीत क‍िया है.

Text Size:

नई दिल्ली: भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर में राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसके साथ ही विधायक दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा को मंत्रिमंडलीय सदस्य के रूप में शपथ दिलाई गई. भारतीय जनता पार्टी ने इन दोनों को उप मुख्यमंत्री पद के लिए मनोनीत क‍िया है.

राज्यपाल कलराज मिश्र ने तीनों को राजधानी जयपुर में शपथ दिलाई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और अन्य नेता जयपुर में राजस्थान के मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए.

शपथ समारोह से पहले शर्मा ने सुबह यहां गोविंद देवजी मंदिर में दर्शन किये और टोंक रोड पर पिंजरापोल गोशाला में गायों को चारा खिलायी.

उन्‍होंने अपने दिन की शुरुआत प्रसिद्ध गोविंद देवजी मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ की. परिवार के सदस्यों और समर्थकों के साथ शर्मा बाद में गोशाला पहुंचे. उन्‍होंने घर पहुंचकर अपने माता-पिता का आशीर्वाद ल‍िया.

अल्बर्ट हॉल के बाहर दोपहर 12 बजे होने वाले इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह तथा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हुए.

समारोह में बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना को देखते हुए व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए.

समारोह से पहले राजधानी के मुख्य मार्गों और प्रवेश मार्गों को सजाया गया है. इनमें भाजपा के झंडे और केंद्र सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़े पोस्टर और बैनर लगाए गए.

राज्य में विधानसभा की 200 में से 199 सीट पर हुए चुनाव में भाजपा ने 115 सीट पर जीत दर्ज की है. करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था, जहां अब पांच जनवरी को मतदान होगा.


यह भी पढ़ें: आरक्षण विरोध के बीच शिंदे सरकार के लिए पिछड़ा वर्ग आयोग का इस्तीफा क्यों फायदेमंद हो सकता है


 

 

share & View comments