scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमराजनीतिराजस्थान संकट पर भाजपा ने फोन टैपिंग मामले में की सीबीआई से जांच की मांग, पूछा - क्या सबके फोन हो रहे हैं टेप

राजस्थान संकट पर भाजपा ने फोन टैपिंग मामले में की सीबीआई से जांच की मांग, पूछा – क्या सबके फोन हो रहे हैं टेप

संबित पात्रा ने कहा, 'हम कांग्रेस पार्टी और राजस्थान सरकार से पूछना चाहते हैं कि क्या अधिकारिक रूप से फोन टैपिंग की गई? अगर फोन टैपिंग की गई है तो क्या ये एक संवेदनशील और कानूनी मुद्दा नहीं है?

Text Size:

नई दिल्ली: राजस्थान में सरकार को गिराने एवं पार्टी तोड़ने का प्रयास करने के कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए भाजपा ने शनिवार को कहा कि सारा षड्यंत्र उन्हीं के घर में रचा जा रहा था. पार्टी ने कहा कि संवैधानिक प्रावधानों को ताक पर रखकर फोन टैंपिंग किये जाने सहित विभिन्न प्रकरण की सीबीआई से जांच कराई जानी चाहिए.

राजस्थान में चल रही सियासत संकट पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस पार्टी और पार्टी हाई कमान पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा, ‘राजस्थान में कांग्रेस​ पार्टी का जो ड्रामा चल रहा है ये षड्यंत्र, झूठ-फरेब और किस तरह से कानून को ताक पर रख कर काम किया जाता है इन सबका मिश्रण है.’ उन्होंने इस दौरान कई सवाल भी पूछे हैं.

संबित पात्रा ने कहा, ‘हम कांग्रेस पार्टी और राजस्थान सरकार से पूछना चाहते हैं कि क्या अधिकारिक रूप से फोन टैपिंग की गई? अगर फोन टैपिंग की गई है तो क्या ये एक संवेदनशील और कानूनी मुद्दा नहीं है? क्या फोन टैपिंग के स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) का पालन किया गया?’

संबित शनिवार को मीडिया से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा राजस्थान में पिछले 18 महीने से सीएम बनने को लेकर रस्साकशी चल रही है. कांग्रेस के घर की लड़ाई सड़क पर आ गई है.

उन्होंने आगे कहा, ‘ सीएम पद को लेकर शुरू से ही गहलोत और पायलट के बीच मतभेद थे. खुद मुख्यमंत्री ने एक इंटरव्यू में कहा है कि सचिन और उनके बीच पिछले 18 महीने से कोई बातचीत नहीं होती थी.’


यह भी पढ़ें: पायलट के लिए संभावनाएं खत्म नहीं हुई हैं क्योंकि नंबर गेम में गहलोत सरकार के लिए चुनौती बरकरार है


भाजपा के सवाल

राजस्थान की जनता जानना चाहती है कि क्या उनकी निजता खतरे में है? क्या राजस्थान की कांग्रेस सरकार खुद को विपरीत परिस्थितियों में पाकर गैर संवैधानिक तरीकों को अपना रही है? क्या कानून को ताक पर रखकर हथकंडे अपनाए जा रहे हैं? क्या राजस्थान में प्रत्येक व्यक्ति चाहे वह किसी भी पार्टी से हो, उसका फोन टेपिंग किया जा रहा है?’

भाजपा प्रवक्ता ने कांग्रेस द्वारा जारी ऑडियो क्लिप्स पर कहा पर और राजस्थान में हुई कथित फोन टैपिंग से जुड़ी सभी अवैधताओं की सीबीआई जांच कराने की मांग की. साथ ही पात्रा ने कहा कि ऑडियो टेप को लेकर जो आफआईआर की गई है उसमें तथाकथित शब्द का इस्तेमाल किया गया है. जबकि कांग्रेस के नेता कह रहे हैं कि यह असली है. यदि यह असली है तो सरकार बताए कि क्या सभी के फोन टेप किए जा रहे हैं.

गौरतलब है कि राजस्थान में जारी सियासी संकट के बीच ऑडियो क्लिप सामने आया है. इस टेप का हवाला देकर कांग्रेस ने राजस्थान में सरकार गिराने के लिए खरीद फरोख्त की कोशिश होने का आरोप लगाया है.

share & View comments

1 टिप्पणी

  1. जो कानून को ठेंगे पर रखते हैं, उन्हें कानून कि याद आ रही है। जॉच भी चाहिए तोते वाली – सीबीआई से।
    ज़रूर राजस्थान सरकार ने इनकी शैली में कुछ किया है।

Comments are closed.