scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमराजनीतिराजस्थान में आज BJP बनाम BJP का मुकाबला, वसुंधरा राजे के जन्मदिन कार्यक्रम से पार्टी में हलचल

राजस्थान में आज BJP बनाम BJP का मुकाबला, वसुंधरा राजे के जन्मदिन कार्यक्रम से पार्टी में हलचल

भाजपा नेत्री का जन्मदिन उनके प्रतिद्वंद्वी और राज्य इकाई के प्रमुख सतीश पूनिया के गृह जिले चूरू में मनाया जाएगा, जिन्होंने जयपुर में कथित पेपर लीक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था.

Text Size:

नई दिल्ली: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के 70वें जन्मदिन समारोह के एक मंच पर विपक्ष के एक साथ आने के कुछ दिनों बाद, राजस्थान में आज इसी तरह के आयोजन की संभावना है कि राज्य भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा शक्ति प्रदर्शन किया जाएगा.

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता वसुंधरा राजे 4 मार्च को अपना 70वां जन्मदिन थोड़ा पहले मना रही हैं. वास्तव में उनका जन्मदिन 8 मार्च को है, लेकिन इस वर्ष होली भी उसी दिन पड़ती है इसलिए वह अपना जन्मदिन 4 मार्च को मना रही हैं. उन्होंने अपना जन्मदिन चूरू जिले के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर सालस्कर धाम बालाजी मंदिर में मनाया.  इसी दिन पार्टी की यूथ विंग की ओर से प्रदेश की राजधानी जयपुर में धरना दिया गया है.

जन्मदिन मनाने के जगह की पसंद ने पार्टी के अंदर भौंहें चढ़ा दी हैं क्योंकि यह राजे के प्रतिद्वंद्वी और पार्टी के राज्य प्रमुख सतीश पूनिया का गृह जिला है, और विधानसभा में विपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौर का भी गृह जिला है. राठौर चूरू के तारानगर निर्वाचन क्षेत्र से चुने गए हैं और पूनिया जिले के राजगढ़ गांव से हैं.

राजे खेमा हफ्तों से इस आयोजन की योजना बना रहा है और लाखों लोगों के इस पार्टी में शामिल होने की उम्मीद है जिसमें कार्यक्रमों की एक श्रृंखला शामिल है. हालांकि, कथित पेपर लीक के खिलाफ विधानसभा के बाहर उसी दिन भाजपा के विरोध प्रदर्शन की योजना से जश्न में बाधा आ सकती है.

इस उत्सव को राज्य इकाई में वसुंधरा राजे के विरोधियों और भाजपा आलाकमान के शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है, जिसने उन्हें इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश नहीं किया है.

वहीं, राजे खेमे ने रविवार के कार्यक्रम को ‘जन्मदिन समारोह’ कहा है, जबकि पार्टी इसे ‘निजी समारोह’ कह रही है.

इस बीच, संतुलन बनाने की कोशिश में, भाजपा ने राज्य प्रभारी अरुण सिंह को भेजा है जो दोनों आयोजनों में भाग लेंगे.

जनसभा, सामूहिक पूजा

सबसे पहले, जैसा कि ऊपर उल्लेख किया गया है, चूरू का स्थल के रूप में चयन राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है. राजे ने अपना अधिकांश जन्मदिन बांसवाड़ा के त्रिपुरा सुंदरी मंदिर और डूंगरपुर के बाणेश्वर धाम में मनाया है. इस साल चूरू में वह मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगी.

सभा के लिए भीड़ जुटाने और इसे एक यादगार कार्यक्रम बनाने के लिए पूर्व मंत्री और विधायक जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं. पार्टी सूत्रों ने दिप्रिंट को बताया कि राजे के समर्थकों ने जिलों को आपस में बांट लिया है, ताकि वे आयोजन के लिए बड़ी भीड़ जुटा सकें.

काली चरण सराफ सीकर संभाल रहे हैं, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी झुंझुनू जिले की कमान संभाल रहे हैं, यूनुस खान नागौर की कमान संभाल रहे हैं और चूरू सांसद राहुल कस्वां अपने जिले में तैयारी संभाल रहे हैं.

इसी तरह पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत जयपुर, कैलाश चंद्र मेघवाल भीलवाड़ा और प्रताप सिंह सिंघवी कोटा और बूंदी जिलों से लोगों को लामबंद कर रहे हैं.

पूजा और हवन के बाद होली खेलने के लिए राज्य के शेखावाटी और उत्तर प्रदेश के वृंदावन से लोक कलाकारों को बुलाया गया है. हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ कराने के लिए एक पुजारी को भी बुलाया गया है. हनुमान चालीसा की प्रतियां भी बांटी जाएंगी.

हफ्तों से तैयारी चल रही है और एक लाख से अधिक लोगों के आने की उम्मीद है. राजे समर्थक कार्यक्रम में लोगों को आमंत्रित करने के लिए कई जिलों के बस स्टैंडों पर पका हुआ चावल बांट रहे हैं. सालस्कर और जयपुर में भाजपा कार्यालय के सामने होर्डिंग्स भी लगाए गए हैं.

राजे कैबिनेट के पूर्व मंत्री काली चरण सराफ ने दिप्रिंट से कहा, ‘इसमें कोई संदेह नहीं है कि वसुंधरा राजे राजस्थान में बीजेपी की सबसे बड़ी नेता हैं लेकिन यह कार्यक्रम राजनीतिक नहीं है. हर साल उनके समर्थक वसुंधराजी का जन्मदिन मनाते हैं…लेकिन वह इस साल 70 साल की हो रही हैं, इसलिए यह खास है और लोग इस साल भी जश्न मनाने के लिए इकट्ठा होंगे.’

यूनुस खान ने दिप्रिंट को बताया, ‘चूंकि इस साल होली एक ही दिन पड़ रही है, इसलिए हम 4 मार्च को उनका जन्मदिन मना रहे हैं. मंदिर में हवन व पूजन होगा. इसके बाद वह वहां मौजूद अपने समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ होली खेलेंगी. वृंदावन और शेखावाटी से लोग होली खेलने आएंगे…हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ होगा. हम हनुमान चालीसा की एक लाख प्रतियां बांटेंगे.

सभी विधायकों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को निमंत्रण भेज दिया गया है.


यह भी पढ़ें: 1996 में BJP सबसे बड़े दल के रूप में उभरी, फिर क्यों 13 दिन में ही गिर गई थी अटल वाजपेयी की सरकार


घटनाओं का टकराव

इस बीच, पार्टी की युवा शाखा ने रविवार को विधानसभा के बाहर धरना दिया. पेपर लीक मुद्दे के खिलाफ धरना पूनिया के वफादार और भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा द्वारा आयोजित किया गया है और इसे नेताओं को राजे के कार्यक्रम में शामिल होने से रोकने की चाल के रूप में देखा जा रहा है.

पार्टी सूत्रों ने दिप्रिंट को बताया कि पिछले मंगलवार को भाजपा विधायकों की एक बैठक में, पूनिया ने उन्हें बड़ी संख्या में धरने में उपस्थित होने के लिए कहा – यह उन्हें राजे के जश्न में जाने से हतोत्साहित कर रहा था. हालांकि, कई विधायकों ने कथित तौर पर यह स्पष्ट कर दिया कि वे सालासर जाने वाले हैं.

वसुंधरा के करीबी एक नेता ने दिप्रिंट से कहा, ‘हमारे कार्यक्रम की घोषणा काफी पहले ही कर दी गई थी. पार्टी के धरने की घोषणा बाद में की गई… पार्टी में एकता दिखाने के लिए इसे किसी और तारीख पर निर्धारित किया जा सकता था लेकिन कुछ नेता वसुंधराजी के जन्मदिन के कार्यक्रम को बर्बाद करना चाहते हैं. वे सफल नहीं होंगे.

जन्मदिन या ताकत का प्रदर्शन

राजे के एक वफादार ने दिप्रिंट से कहा कि अवसर जन्मदिन का हो सकता है लेकिन राजनीतिक संदेश स्पष्ट होना चाहिए- असली नेता कौन है? दिल्ली में आलाकमान का भेजा हुआ या लोगों की नब्ज जानने वाला?

एक राजे समर्थक विधायक ने दिप्रिंट से कहा, ‘पूनिया लगातार तीन साल से राजे को पार्टी में अलग-थलग करने की कोशिश कर रही हैं. लेकिन आखिरकार, पार्टी राज्य में अपने प्रदर्शन को देख रही है. भाजपा 2018 के बाद से हुए सात उपचुनावों में से छह में हार गई. पूनिया के नेतृत्व में इसकी हालिया जन आक्रोश यात्रा को भी कोई बड़ी प्रतिक्रिया नहीं मिली. जिस तरह उन्होंने कर्नाटक में महसूस किया कि पूर्व सीएम येदियुरप्पा का वर्तमान सीएम बसवराज बोम्मई की तुलना में लोगों से बेहतर जुड़ाव है, उसी तरह उन्हें जल्द ही पता चल जाएगा कि वे राजे की सक्रिय भागीदारी के बिना राजस्थान में नहीं जीत सकते.

राजे के मंत्रिमंडल के एक पूर्व मंत्री ने दिप्रिंट से कहा, ‘विधानसभा चुनाव के लिए अब केवल छह महीने बचे हैं. जबकि पूनिया और राज्य के केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सुझाव दिया है कि अभियान पीएम मोदी पर आधारित होना चाहिए, हम राजे के लिए एक बड़ी भूमिका के लिए दबाव डाल रहे हैं. एक स्पष्ट संकेत के बिना – उसे अभियान का प्रबंधन करने या उसे राज्य इकाई प्रमुख नियुक्त करने से मतदाता भ्रमित हो जाएंगे.

उन्होंने दावा किया कि महिलाओं के बड़े वर्ग ने 2013 में राजे को वोट दिया था, जब वह भारी बहुमत से जीती थीं. ‘पार्टी को कई कारकों पर विचार करना होगा … आप गहलोत (सीएम अशोक गहलोत) की क्षमताओं को कम नहीं कर सकते. एक सामूहिक नेतृत्व उनके जैसे मजबूत प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ काम नहीं करेगा.

पार्टी के एक अन्य विधायक ने कहा, ‘पिछले साल 22 से ज्यादा विधायक और पूर्व विधायक राजे के जन्मदिन समारोह में शामिल हुए थे. यह एक चुनावी वर्ष है, वे सभी टिकट के बारे में अनिश्चित हैं इसलिए उन्हें वापस काठी में लाने के लिए जोर दे रहे हैं.

पूनिया खेमे के करीबी एक राज्य भाजपा उपाध्यक्ष ने दिप्रिंट को बताया, ‘राजस्थान इकाई में गंभीर अंतर्कलह का अनुभव करने के बाद, पार्टी आलाकमान शॉट्स बुला रहा है. पीएम और गृह मंत्री अक्सर आते हैं.

राज्य इकाई के लिए आलाकमान की रणनीति पर उन्होंने कहा, ‘आलाकमान अब एक पीढ़ीगत बदलाव चाहता है. वह ऐसा नेता चाहती है जो राज्य में कम से कम एक दशक तक पार्टी को चला सके. वसुंधरा राजे दो बार मुख्यमंत्री रह चुकी हैं.

उन्होंने कहा कि पार्टी आलाकमान ने जातिगत संतुलन को भी साधने की कोशिश की है. ‘पार्टी ने गजेंद्र सिंह शेखावत (एक राजपूत), अर्जुन राम मेघवाल, एक दलित, और कैलाश चौधरी, एक जाट, को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया है. फिर, पूनिया और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ दोनों जाट हैं. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला वैश्य समुदाय से आते हैं लेकिन पार्टी की योजना मोदी के नाम पर चुनाव लड़ने की है.’

उत्सव या विरोध के राजनीतिक संदेश के बावजूद, राज्य इकाई के महासचिव भजनलाल शर्मा ने दिप्रिंट को बताया, ‘पार्टी ने एक बड़े विरोध की योजना बनाई है और कार्यकर्ताओं को इसके लिए इकट्ठा होने के लिए कहा गया है. लेकिन अगर कोई जाकर वसुंधराजी को शुभकामना देना चाहता है तो वह ऐसा कर सकता है. यह उनका निजी काम है.

(संपादन: ऋषभ राज)

(इस ख़बर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: राज्य और लोकसभा चुनावों पर नजर, दिसंबर 2023 तक नागपुर-मुंबई एक्सप्रेसवे पूरा कराना चाहती है शिंदे सरकार


 

share & View comments