scorecardresearch
Friday, 1 November, 2024
होमराजनीति'फ्री में मिल रही हैं, बढ़िया है', 'रेवड़ी संस्कृति' के बारे में क्या सोचते हैं राजस्थान के वोटर्स

‘फ्री में मिल रही हैं, बढ़िया है’, ‘रेवड़ी संस्कृति’ के बारे में क्या सोचते हैं राजस्थान के वोटर्स

मौजूदा कांग्रेस और उसकी मुख्य प्रतिद्वंद्वी भाजपा दोनों ही कई तरह की मुफ्त सुविधाएं दे रहे हैं. कुछ मतदाताओं ने इस कदम का स्वागत किया है, तो कुछ का कहना है कि इसका उद्देश्य केवल चुनाव है.

Text Size:

अलवर/सीकर/जयपुर: राजस्थान में शनिवार को मतदान होने के साथ ही यह राज्य में प्रतिस्पर्धी लोकलुभावनवाद पर भी अपना फैसला सुनाएगा. जहां अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार सत्ता में लौटने के लिए अपनी लोकलुभावन योजनाओं पर भरोसा कर रही है, वहीं उसकी प्रमुख प्रतिद्वंद्वी भाजपा ने भी कई मुफ्त सुविधाएं देने का वादा किया है.

उदाहरण के लिए, जहां भाजपा ने 12वीं कक्षा के बाद लड़कियों को मुफ्त स्कूटर देने का वादा किया है, वहीं कांग्रेस ने सरकारी कॉलेजों के स्नातक प्रथम वर्ष के छात्रों को मुफ्त लैपटॉप देने का वादा किया है.

दिप्रिंट ने पिछले हफ्ते अलवर, सीकर और जयपुर की यात्रा की – यह जानने के लिए कि क्या ये योजनाएं वोटों में तब्दील होंगी और कांग्रेस को राजस्थान में हर पांच साल में सरकार गिराने के 30 साल के रुझान से उबरने में मदद मिलेगी.

राजस्थान के सीकर के कुशालपुरा गांव में एक निर्माण स्थल पर कुछ श्रमिक इकट्ठा हुए थे और ब्रेक के दौरान उन्होंने सरकारी योजनाओं पर चर्चा की.

Rajasthan CM Ashok Gehlot shows a victory sign and an ink-marked finger after casting his vote for Rajasthan assembly elections, in Sardarpura, Saturday | ANI
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को सरदारपुरा में राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अपना वोट डालने के बाद विजय चिन्ह और स्याही लगी उंगली दिखाते हुए | एएनआई

यह पूछे जाने पर कि वे इन विधानसभा चुनावों को कैसे देख रहे हैं, वे सभी सीकर विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे पांच बार के विधायक और पूर्व मंत्री राजेंद्र पारीक के पीछे लामबंद हो गए.

उनमें से कुछ ने कहा कि इसका एक कारण सरकार की मुफ्त बिजली योजना थी. एक ने हंसते हुए कहा, “फ्री मिल रही है, बढ़िया है.” राजस्थान सरकार की मुफ्त स्वास्थ्य बीमा योजना की भी सराहना करते हुए उन्होंने कहा, “अगर कोई गरीब व्यक्ति बीमार पड़ता है, तो उसे बिना भुगतान किए चिकित्सा उपचार मिलता है.”

वह चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का जिक्र कर रहे थे जो ₹25 लाख तक का मुफ्त चिकित्सा उपचार प्रदान करती है. मौजूदा सरकार ने सत्ता में लौटने पर इस कवर को बढ़ाकर ₹50 लाख करने का वादा किया है.

इस योजना को “भारत की सबसे अच्छी योजना” बताते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक्स गुरुवार को लिखा, “मोदी जी, इसे कहते हैं गारंटी – तकलीफ में सहारा बनने, कंधे से कंधा मिला कर चलने की.”


यह भी पढ़ें: ‘कुछ भी पर्सनल नहीं’, राजस्थान के दांता रामगढ़ में होगा पत्नी बनाम MLA पति


‘लाभार्थी कोई गरीब व्यक्ति हो तो यह गलत?’

कुशलपुरा में समूह के एक अन्य मजदूर के पास मुफ्त चीज़ों का औचित्य था. “ये योजनाएं बिल्कुल ठीक हैं. बड़े कारोबारियों का कर्ज माफ किया गया और यह ठीक है. लेकिन यदि लाभार्थी कोई गरीब व्यक्ति हो तो यह गलत है? अगर उन्हें एक महीने के लिए मुफ्त राशन मिलता है, तो चीजें उसके लिए अच्छी तरह से काम करती हैं. यह गरीबों के लिए अच्छा है लेकिन अगर लाभार्थी पैसे वाला कोई व्यक्ति हो, तो यह सही नहीं है.”

इस स्वतंत्रता दिवस पर, राज्य सरकार ने अन्नपूर्णा खाद्य पैकेट योजना शुरू की, जिसका लक्ष्य हर महीने 1 करोड़ से अधिक परिवारों को मुफ्त भोजन पैकेट वितरित करना है. पैकेट में दाल, चीनी, नमक, तेल और मिर्च पाउडर शामिल है. पीएम गरीब कल्याण योजना गरीब परिवारों को हर महीने 5 किलो मुफ्त अनाज मुहैया कराती है.

इस बीच, लगभग 170 किलोमीटर दूर, अलवर के सारंगपुरा गांव के किसान संजय चावरी ने इन राशन किटों की खराब गुणवत्ता के बारे में बात की, यहां तक ​​कि उन्होंने उनकी आवश्यकता पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा, “कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें वास्तव में राशन की ज़रूरत है. हमारे गांव में एक-दो लोग ऐसे हैं जिनके पास न तो जमीन है और न ही कोई सहारा है. वे अपनी स्थिति के कारण स्वयं कमाने में असमर्थ हैं. उन्हें राशन मिलना चाहिए. जो निचले के भी निचले स्तर पर हैं, यह उनको मिलना चाहिए.”

‘सिर्फ चुनाव के लिए’

हालांकि, चावड़ी चुनाव से कुछ महीने पहले शुरू की गई गहलोत की मुफ्त बिजली योजना से बहुत प्रभावित नहीं थे. उन्होंने सवाल किया, “मुफ़्त बिजली का क्या मतलब है अगर वह आती ही नहीं? मुफ्त में लोगों को पंगु बनाया जा रहा है.”

इस साल जून में गहलोत सरकार ने सभी घरों के लिए 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा की थी. इस साल बजट सत्र के दौरान किसानों के लिए 2,000 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की भी घोषणा की गई.

अलवर के अंगारी गांव में एक चाय की दुकान पर चार किसान इकट्ठा थे. स्टॉल का मालिक भी एक किसान था. इन सभी को मुफ्त बिजली मिलती है.

उनमें से एक ने कहा, “अगर कोई कमा रहा है, तो उसके लिए मुफ्त चीजें गलत हैं. लेकिन गरीबों के लिए, यह ठीक है.” बातचीत के बीच में, चाय की दुकान के मालिक हमीर मीना ने कहा, “लेकिन गरीबों को यह नहीं मिल रहा है. यह उन्हीं को आ रहा है जिनके पास पैसा है. वे जो कागज़ी काम जानते हैं और वे जो सही लोगों को जानते हैं.”

उन्हें यह भी विश्वास था कि यह योजना चुनाव तक ही चलेगी. उन्होंने कहा, ”चुनाव खत्म होते ही मुफ्त बिजली भी खत्म हो जाएगी.”

चोमू में बैंकर जितेंद्र शर्मा का मानना था कि मुफ्त सुविधाएं केवल गरीबों के लिए ही अच्छी हैं. “कुछ चीजें ऐसी होती हैं जो मुफ्त में दी जाएं तो ठीक रहती हैं. राशन की तरह. लेकिन लैपटॉप और बाइक जैसी चीजें अनावश्यक हैं. सामान्य जीवन में इनका कोई महत्व नहीं है. पार्टियां इन्हें केवल चुनाव जीतने के लिए देती हैं.”

(From left) Banker Jitendra Sharma and Suyash Meena, a labourer, at a tea stall in Jaipur's Chomu | Amogh Rohmetra | ThePrint
(बाएं से) जयपुर के चोमू में एक चाय की दुकान पर बैंकर जितेंद्र शर्मा और एक मजदूर सुयश मीना | अमोघ रोहमेत्रा | दिप्रिंट

चोमू के पुरोहितान गांव में एक चाय की दुकान पर बैठे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र निखिल पारेख ने सोचा कि ये चुनाव कांग्रेस के लिए अनुकूल थे, और उन्होंने मुफ्तखोरी को केवल एक चुनावी एजेंडा बताया, “हां, चीज़ें मुफ़्त नहीं होनी चाहिए. केवल उन लोगों को ही इसे मुफ्त में प्राप्त करना चाहिए जिन्हें सच में इसकी जरूरत है. वर्तमान में, बहुत सी चीजें मुफ्त में दी जा रही हैं…यह सिर्फ एक चुनावी एजेंडा है कि वे चीजें मुफ्त में दे रहे हैं.”

दुकान के मालिक रघुनाथ पारेख इस बात से सहमत है, “कुछ भी मुफ़्त नहीं होना चाहिए. यह केवल एक हद तक, केवल गरीबों के लिए होना चाहिए. बाकी सब (किया जा रहा है) सिर्फ चुनाव में वोट हासिल करने के लिए.”

(संपादन:अलमिना खातून)
(इस ख़बर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: ‘राजनीति में किसी भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता’, राजस्थान के CM पद पर बोले केंद्रीय मंत्री शेखावत


 

share & View comments