scorecardresearch
Saturday, 18 May, 2024
होमराजनीति'ये सारी चीजों पवार से शुरू हुईं और उन्ही पर खत्म हो गईं', राज ठाकरे बोले- इन सब के पीछे खुद शरद पवार है

‘ये सारी चीजों पवार से शुरू हुईं और उन्ही पर खत्म हो गईं’, राज ठाकरे बोले- इन सब के पीछे खुद शरद पवार है

राज ठाकरे बोले, “राज्य में जो हुआ वह बेहद घृणित है... यह महाराष्ट्र के मतदाताओं के अपमान के अलावा और कुछ नहीं है.”

Text Size:

नई दिल्ली:  महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने मंगलवार को दावा किया कि राज्य के ताजा राजनीतिक घटनाक्रम को खुद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार का हाथ हो सकता है.

राज ठाकरे महाराष्ट्र में अजित पवार सहित राकांपा के नौ विधायकों के एकनाथ शिंदे नीत सरकार में शामिल होने के बारे में पत्रकारों से बात कर रहे थे.

उन्होंने कहा, “राज्य में जो हुआ वह बेहद घृणित है… यह महाराष्ट्र के मतदाताओं के अपमान के अलावा और कुछ नहीं है.”

ठाकरे ने कहा, “महाराष्ट्र में इन सब चीजों की शुरुआत शरद पवार ने की. उन्होंने पहली बार 1978 में ‘पुलोद’ (पुरोगामी लोकशाही दल) सरकार का प्रयोग किया था. महाराष्ट्र ने पहले कभी ऐसे राजनीतिक परिदृश्य नहीं देखे थे. ये सारी चीजों पवार से शुरू हुईं और पवार पर ही खत्म हो गईं.”

उन्होंने दावा किया कि हालिया घटनाक्रम के पीछे खुद शरद पवार हो सकते हैं.

राज ठाकरे ने कहा, “प्रफुल्ल पटेल, दिलीप वाल्से-पाटिल और छगन भुजबल उनमें से नहीं हैं, जो (अपने दम पर और शरद पवार के आशीर्वाद के बिना) अजित पवार के साथ जाएंगे.”


यह भी पढ़ें: विपक्षी एकता अभियान को चुनावी लाभ तभी मिलेगा जब कोई आकर्षक मुद्दा लाया जाएगा: प्रशांत किशोर


share & View comments