scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमराजनीतिराज ठाकरे ने PM मोदी से की अपील, कहा- लाएं जनसंख्या नियंत्रण कानून और यूनीफॉर्म सिविल कोड

राज ठाकरे ने PM मोदी से की अपील, कहा- लाएं जनसंख्या नियंत्रण कानून और यूनीफॉर्म सिविल कोड

अयोध्या दौरे को टालने पर एमएनएस प्रमुख ने कहा, 'दो दिन पहले मैंने अपने अयोध्या दौरे को टालने के संबंध में ट्वीट किया था. मैंने जानबूझकर ये बयान दिया था ताकि लोग अपनी प्रतिक्रिया दे सकें.

Text Size:

पुणेः महाराष्ट्र नव निर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने रविवार को पीएम मोदी से देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून और यूनीफॉर्म सिविल कोड लाने को कहा.

पुणे में एक रैली को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री जी से निवेदन करता हूं कि वे यूनीफॉर्म सिविल कोड जल्द से जल्द लेकर आएं. इसके अलावा जनसंख्या निंयंत्रण कानून लाएं और औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजी नगर करें. यह सब एक साथ करें और सारे के सारे विवाद खत्म हो जाएंगे.’

अयोध्या दौरे को टालने पर एमएनएस प्रमुख ने कहा, ‘दो दिन पहले मैंने अपने अयोध्या दौरे को टालने के संबंध में ट्वीट किया था. मैंने जानबूझकर ये बयान दिया था ताकि लोग अपनी प्रतिक्रिया दे सकें. जो लोग मेरे अयोध्या दौरे के खिलाफ थे वे मुझे फंसाना चाहते थे लेकिन मैंने विवाद में न फंसने का फैसला किया.’

बता दें कि ठाकरे ने 5 जून के अपने अयोध्या दौरे को टाल दिया है. इसके बाद उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के घर मातोश्री के बाहर अमरावती की सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा की शांति भंग करने को लेकर आलोचना की. उन्होंने कहा, ‘क्या मातोश्री मस्जिद है. हर कोई जानता है कि इसके बाद शिव सैनिकों और राणा दंपति के साथ क्या हुआ?’

पुणे के काल क्रीडा मंच पर जहां से राज ठाकरे ने भाषण दिया वहां पर भारी पुलिस बल की तैनाती थी. राज ठाकरे लाउडस्पीकर विवाद को लेकर केंद्र में रहे हैं. यह पूरा विवाद उस वक्त शुरू हुआ था जब राज ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार को चेतावनी दी थी कि अगर 3 मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं उतरा तो एमएनएस वर्कर्स लाउडस्पीकर पर हनुमाना चालीसा का पाठ करेंगे.

बाद में लाउडस्पीकर पर अजान दिए जाने वाली जगहों पर हनुमान चालीसा का पाठ करने की अपील करने पर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.


यह भी पढ़ेंः राज ठाकरे ने अयोध्या का पांच जून का दौरा स्थगित किया


 

share & View comments