scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमराजनीतिराहुल ने कहा- गोवा ऑडियो टेप सच, पर्रिकर के पास राफेल का रहस्य

राहुल ने कहा- गोवा ऑडियो टेप सच, पर्रिकर के पास राफेल का रहस्य

कांग्रेस अध्यक्ष बोले- राफेल पर गोवा ऑडियो टेप को जारी हुए 30 दिन बीत चुके हैं. अभी कोई प्राथमिकी या जांच के आदेश नहीं दिए गए.

Text Size:

पणजीः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि गोवा के मुख्यमंत्री के पास ‘विस्फोटक राफेल रहस्य’ हैं, जो उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर नियंत्रण की शक्ति प्रदान करते हैं. तटीय राज्य में छुट्टियां मना रहे गांधी ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, ‘राफेल पर गोवा ऑडियो टेप को जारी हुए 30 दिन बीत चुके हैं. कोई प्राथमिकी या जांच के आदेश नहीं दिए गए. मंत्री (गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे) के खिलाफ भी कोई कार्रवाई नहीं हुई.’

उन्होंने कहा, ‘यह स्पष्ट है कि टेप प्रामाणिक है और गोवा के मुख्यमंत्री पर्रिकर के पास विस्फोटक राफेल रहस्य हैं, जो उन्हें प्रधानमंत्री पर नियंत्रण की शक्ति प्रदान करते हैं.’

राणे और एक स्थानीय पत्रकार के बीच बातचीत के ऑडियो टेप को लेकर इस महीने की शुरुआत में संसद में काफी हंगामा हुआ था. टेप में दावा किया गया था कि पर्रिकर ने दिसंबर 2018 में एक कैबिनेट बैठक में स्वीकार किया था कि उनके पास राफेल सौदे से संबंधित फाइलें हैं.

राणे ने बाद में कहा था कि टेप से छेड़छाड़ की गई है.

share & View comments