scorecardresearch
Wednesday, 18 December, 2024
होमराजनीतिराहुल गांधी का आरोप- UPSC बना यूनियन प्रचारक संघ कमीशन, इसके प्रमुख को BJP, RSS से बताया संबंध

राहुल गांधी का आरोप- UPSC बना यूनियन प्रचारक संघ कमीशन, इसके प्रमुख को BJP, RSS से बताया संबंध

गांधी ने कहा- भारतीय संविधान को नष्ट किया जा रहा है, बारी-बारी से एक-एक संस्था को नष्ट किया जा रहा है. इसके नये प्रमुख मनोज सोनी का BJP और RSS के साथ बहुत पुराना संबंध है.

Text Size:

\नई दिल्ली: राहुल गांधी ने भारत के संविधान को ध्वस्त करने का आरोप लगाया है. उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने यने प्रमुख की नियुक्ति को लेकर सोमवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा एक-एक करके संस्थानों को नष्ट किया जा रहा है.

राहुल ने एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया है कि यूपीएससी के राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘यूनियन प्रचारक संघ कमीशन. भारतीय संविधान को नष्ट किया जा रहा है, बारी-बारी से, एक-एक संस्था को नष्ट किया जा रहा है.’

नये प्रमुख मनोज सोनी का भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साथ बहुत पुराना संबंध है.

हाल ही में राहुल गांधी ने एक पुस्तक के विमोचन के मौके पर कहा था कि संविधान एक हथियार है, लेकिन जब संस्थाओं पर नियंत्रण कर लिया जाए तो इसका कोई मतलब नहीं रह जाता.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

share & View comments