नई दिल्लीः राज्य सभा से 12 सांसदों को निलंबित किए जाने का मुद्दा शांत होता नहीं दिख रहा है. मंगलवार को इसके विरोध में कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी पार्टी के सांसदों ने पार्लियामेंट से लेकर विजय चौक तक विरोध मार्च निकाला और 12 सांसदों के निलंबन को निरस्त करने की मांग की.
#WATCH Opposition MPs hold a march from Parliament to Vijay Chowk demanding to revoke the suspension of 12 Rajya Sabha MPs pic.twitter.com/EmBpZ311Go
— ANI (@ANI) December 14, 2021
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी पार्लियामेंट में गांधी प्रतिमा के सामने विपक्षी पार्टियों के इस विरोध प्रदर्शन से जुड़े. इस दौरान शिवसेना नेता संजय राउत भी उनके साथ खड़े नज़र आए.
#WATCH | Congress leader Rahul Gandhi joins Opposition’s protest against suspension of 12 Rajya Sabha MPs at Gandhi Statue on Parliament premises in Delhi pic.twitter.com/KYSO4WJZmi
— ANI (@ANI) December 14, 2021
राहुल गांधी ने 12 सांसदों के निलंबन को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह लोगों के आवाज़ को दबाने की पहचान है. उनकी आवाज़ को दबाया जा रहा है. उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है. संसद में हमें महत्त्वपूर्ण मुद्दों चर्चा करने की इजाजत नहीं दी जा रही है.
संसद में एक के बाद एक बिल पास होता जा रहा है. यह संसद को चलाने का तरीका नहीं है. पीएम संसद में नहीं आते हैं. हम लोगों को राष्ट्रीय हितों के मुद्दों को उठाने की इजाजत नहीं जाती है. यह लोकतंत्र की हत्या है.
बता दें कि राज्य सभा में नारेबाज़ी के चलते कार्रवाई को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया था. राज्य सभा के सभापति एम वैंकैया नायडू ने कहा था कि संसद की गरिमा को बनाए रखें. असंसदीय व्यवहार से काम नहीं चल सकता.
यह भी पढ़ेंः मोदी सरकार के राज में बिल पास करने की फैक्ट्री बन गई है संसद, विपक्षी सांसदों का निलंबन इसे साबित करता है