नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने मंगलवार को राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उनकी तुलना मीर जाफर से की और कहा कि उन्हें ब्रिटेन में अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगनी होगी.
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘राहुल गांधी वर्तमान में भारतीय राजनीति के मीर जाफर हैं. वह हमेशा देश को बदनाम करते हैं, उन्हें संसद में माफी मांगनी होगी.’
पात्रा ने आगे कहा कि उन्होंने देश का अपमान किया. यह कांग्रेस और राहुल गांधी की ‘साजिश’ है. संसद में उनकी भागीदारी सबसे कम होती है और उनका कहना है कि उन्हें कोई बोलने नहीं देता.
पात्रा ने कहा, ‘वह भारत में ‘शहजादा’ बनने के लिए विदेशों से मदद मांग रहे है.’
संसदीय बहस में राहुल गांधी की भागीदारी पर प्रकाश डालते हुए पात्रा ने कहा, ‘बहस लोकतंत्र की आत्मा है लेकिन राहुल गांधी ने 2019 से केवल छह बार भाग लिया है. वह बहस में भाग ही नहीं लेते हैं.’
पात्रा ने राहुल गांधी के ‘दुर्भाग्य से मैं एक सांसद हूं’ की बात पर हमला बोलते हुए कहा, ‘राहुल गांधी को नहीं पता कि क्या कहना है. वह जयराम रमेश की मदद से ही बोलते है. उन्होंने खुद कहा था कि दुर्भाग्य से मैं सांसद हूं.’
इससे पहले हाल ही में लंदन में बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि संसद में विपक्षी नेताओं के माइक्रोफोन अक्सर साइलेंट कर दिए जाते हैं. उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कई आरोप लगाए थे.
राहुल ने आरएसएस को एक ‘कट्टरपंथी’ और ‘फासीवादी’ संगठन करार देते हुए आरोप लगाया कि आरएसएस ने भारत के लगभग सभी संस्थानों पर कब्जा कर लिया है.
यह भी पढ़ें: PM की सुरक्षा में चूक का मामला- CM मान पंजाब के पूर्व DGP और बाकी पुलिसकर्मियों के खिलाफ करेंगे कार्रवाई