scorecardresearch
Monday, 20 May, 2024
होमराजनीतिराहुल बोले: 'अपने फैसले पर कायम हूं, कांग्रेस पार्टी नया अध्यक्ष चुने' 

राहुल बोले: ‘अपने फैसले पर कायम हूं, कांग्रेस पार्टी नया अध्यक्ष चुने’ 

सीडब्ल्यूसी बैठक में राहुल गांधी ने कहा कि अध्यक्ष नहीं रहने के बावजूद मैं पहले से ज्यादा जनता के बीच सक्रिया रहूंगा.

Text Size:

नई दिल्ली: राहुल गांधी को शनिवार को वर्किंग कमेटी की मीटिंग के दौरान एक बार फिर पार्टी नेताओं से कहना पड़ा कि वह अपने फैसले पर कायम हैं, और वह पार्टी अध्यक्ष पद ग्रहण करने नहीं जा रहे हैं. राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में मिली पार्टी की करारी हार के बाद ही पार्टी के अध्यक्षपद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद से पार्टी के छोटे-बड़े सभी नेता उन्हें मनाने में जुटे रहे. राहुल के इस्तीफे के बाद कई राज्यों के प्रदेशाध्यक्षों ने भी हार की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दिया, लेकिन राहुल नहीं माने. पिछले तीन महीने से पार्टी के निर्णयों में शामिल नहीं हो रहे हैं.

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक शनिवार को कांग्रेस कार्यालय में हुई. पहले दौर की बैठक में नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए पांच समूह बनाने और राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों के साथ बैठक कर नए अध्यक्ष के नाम तय करने पर निर्णय लिया गया. सभी ग्रुप शनिवार रात को ही अपनी रिपोर्ट कांग्रेस वर्किंग कमेटी में रखेंगे. इसके बाद नए अध्यक्ष का नाम तय किया जाएगा.


यह भी पढ़ें: नए अध्यक्ष की चुनाव प्रक्रिया में शामिल नहीं हुए सोनिया और राहुल गांधी


शनिवार सुबह पहले दौर की वर्किंग कमेटी की बैठक में सदस्यों ने राहुल गांधी से ही पार्टी के अध्यक्ष बने रहने की अपील की है. सदस्यों ने राहुल गांधी से कहा कि आपके बिना पार्टी कैसे चलेगी? इस पर राहुल गांधी ने वर्किंग कमेटी में पहुंचे सभी नेताओं से कहा, ‘मैं अपने फैसले पर कायम हूं, और यह बदलने नहीं जा रहा हूं. पार्टी जल्द ही नए अध्यक्ष का चुनाव करें.’

बैठक में राहुल ने कांग्रेस नेताओं से यह भी कहा, ‘पार्टी का अध्यक्ष नहीं रहने बावजदू मैं पहले से ज्यादा सक्रिय रहूंगा. मेरे पास समय ज्यादा रहेगा. मैं अपना अधिकांश समय जनता के बीच में दे सकूंगा.’

इस दौरान कुछ नेताओं ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को पार्टी का नया अध्यक्ष बनाने के बारें में भी अपनी राय रखी. कांग्रेस वर्किंग कमेटी के दूसरे दौर की बैठक शनिवार शाम होगी.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें


यह भी पढ़े: नए अध्यक्ष की चुनाव प्रक्रिया में शामिल नहीं हुए सोनिया और राहुल गांधी


बैठक के बाद कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बैठक में राहुल गांधी ने इस्तीफा वापस लेने से इंकार कर दिया है. नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए पांच ग्रुप बनाए गए है. सभी पांचों ग्रुप आज रात आठ बजे तक अपनी रिपोर्ट देंगे. इसके बाद वर्किंग कमेटी की बैठक होगी. इसके बाद नए अध्यक्ष या अंतरिम अध्यक्ष का चयन आज हो जाएगा. सुरजेवाला ने कहा कि किसी की राय प्रभावित नहीं हो इसलिए चयन प्रक्रिया से सोनिया गांधी और राहुल गांधी अलग हुए है. उन्होंने यह भी कहा कि ग्रुप के लोगों की राय लिखित या रिकार्ड में ली जाएगी.

रात 8.30 बजे दोबारा होगी कांग्रेस वर्किंग कमेटी:आनंद शर्मा

वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने पर नए अध्यक्ष को चुनने के लिए शनिवार को यहां पार्टी मुख्यालय पर पहले दौर की कांग्रेस कार्य समिति की बैठक खत्म होने के बाद दोबारा वर्किंग कमेटी शनिवार शाम 8.30 बजे होगी.

मनमोहन सिंह राजस्थान से जाएंगे राज्यसभा में

पूर्व प्रधानमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस कांग्रेस नेता डॉ.मनमोहन सिंह राजस्थान से राज्यसभा जाएंग. इसके लिए वे 13 अगस्त को नामांकन दाखिल करेंगे. भाजपा के राज्यसभा सांसद रहे मदन लाल सैनी के निधन के कारण राजस्थान से एक राज्यसभा की सीट खाली हुई है. इससे पहले डॉ.सिंह को कांग्रेस असम से राज्यसभा भेजती रही है.गौरतलब है कि राज्यसभा की दो सीटों पर 26 अगस्त को उपचुनाव होने है. इनमें से एक सीट उप्र और एक राजस्थान की है. दोनों ही सीटों पर वोटिंग के बाद उसी दिन मतगणना होगी. उप्र में नीरज शेखर के इस्तीफे के कारण राज्यसभा की सीट खाली हुई है. यहां से भाजपा ने नीरज शेखर को ही उम्मीदवार बनाया है.

share & View comments