scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमराजनीतिकर्नाटक संकट : राहुल बोले- भाजपा राज्य सरकार गिराने के लिए धन-बल का इस्तेमाल करती है

कर्नाटक संकट : राहुल बोले- भाजपा राज्य सरकार गिराने के लिए धन-बल का इस्तेमाल करती है

आपराधिक मानहानि मामले के बारे में बात करते हुए राहुल ने कहा, 'जितना अधिक मुझ पर हमला किया जाएगा मैं उतना ज्यादा प्यार से लड़ूंगा लेकिन मैं सच्चाई के रास्ते से नहीं हटूंगा.'

Text Size:

अहमदाबाद: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को भाजपा पर राज्य सरकार को गिराने के लिए धन बल का उपयोग करने का आरोप लगाया. राहुल ने यह टिप्पणी यहां एक अदालत में उनके खिलाफ दायर आपराधिक मानहानि के मुकदमे में पेश होने के बाद की.

राहुल गांधी ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, ‘भाजपा राज्य सरकार को गिराने के लिए धन बल का इस्तेमाल करती है जहां चाहे वहां धमकी दे सकती है. आपने इसे गोवा में, नॉर्थ-ईस्ट में देखा था. वे इसे अब कर्नाटक में करने की कोशिश कर रहे हैं. यह उनका तरीका है. उनके पास पैसा है, शक्ति है, इसलिए वे इसका उपयोग कर रहे हैं. यह वास्तविकता है, उनसे यह पूछे जाने पर कि कांग्रेस कैसे मजबूत होगी तो राहुल ने कहा कांग्रेस पार्टी सच्चाई से मजबूत होगी है. हम सच्चाई के लिए लड़ रहे हैं.

राहुल ने यह टिप्पणी यहां एक अदालत में उनके खिलाफ दायर आपराधिक मानहानि के मुकदमे में पेश होने के बाद की.

आपराधिक मानहानि मामले के बारे में बात करते हुए राहुल ने कहा, ‘जितना अधिक मुझ पर हमला किया जाएगा मैं उतना ज्यादा प्यार से लड़ूंगा लेकिन मैं सच्चाई के रास्ते से नहीं हटूंगा.’

राहुल गांधी ने यह भी कहा यह धमकी देने, रोकने का एक प्रयास है. लेकिन इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. मुझे डर नहीं है. मैं लड़ता रहूंगा. यह लड़ाई संविधान की है, देश के भविष्य के लिए, भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई है और अन्याय के खिलाफ. यह जारी रहेगी.

share & View comments