नई दिल्ली: संसद में मचे बवाल के बाद शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सफाई दी है और बयान को गलत तरीके से पेश करने की बात कहते हुए इस पर माफी न मांगने को कहा है. गांधी ने भाजपा पर लोगों का ध्यान असली मुद्दों से हटाने का आरोप लगाया.
राहुल ने कह, ‘जो बीजेपी और अमित शाह ने नार्थ-ईस्ट को जलाया है उससे ध्यान हटाने के लिए नरेंद्र मोदी और बीजेपी की ओर से उनके बयान को मुद्दा बनाया जा रहा है उसे गलत तरीके से पेश किया जा रहा है.’
उन्होंने कहा था, ‘नरेंद्र मोदी ने कहा था मेक इन इंडिया. इसके बाद अखबारों में मेक इन इंडिया दिखाई देने लगा लेकिन आज अखबारों में रेप इन इंडिया दिखाई देता है. आज भाजपा के नेता रेप कर रहे हैं. नरेंद्र मोदी हिंसा फैलाते हैं, आज मिहालाओं से लेकर कश्मीर, नार्थ ईस्ट में हिंसा हो रही है.’
गांधी ने कहा वह अपने बयान पर माफी नहीं मांगेंगे. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को यह जवाब भी देना है कि भारत की इकॉनोमी नष्ट क्यों की गई है. असली सवाल ये हैं.
राहुल के बयान पर आज लोकसभा और राज्यसभा में भारतीय जनता पार्टी की महिला सांसदों ने जमकर हंगामा किया और सदन में राहुल गांधी से माफी मांगने को कह रही हैं.
प्रधानमंत्री का पुराना वीडियो शेयर कर बोले राहुल : माफी मांगे मोदी
बलात्कार पर राहुल गांधी के कथित बयान को लेकर संसद में भाजपा सदस्यों के हंगामे के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने पलटवार करते हुए कहा कि ‘पूर्वोत्तर को जलाने, अर्थव्यवस्था तबाह करने और अपने एक पुराने बयान के लिए’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को माफी मांगनी चाहिए.
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक भाषण का संक्षिप्त वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया कि ‘मोदी को माफी मांगनी चाहिए.’
गांधी ने कहा, ‘पूर्वोत्तर को जलाने, अर्थव्यवस्था तबाह करने और इस भाषण के लिए मोदी को माफी मांगनी चाहिए.’
बलात्कार पर गांधी की एक कथित टिप्पणी को लेकर भाजपा सदस्यों ने शुक्रवार को संसद के दोनों सदनों में हंगामा किया और उनसे माफी की मांग की.
राहुल गांधी के ‘रेप इन इंडिया’ बयान पर भाजपा महिला सांसदों का हंगामा, माफी की मांग
केरल और झारखंड में एक जनसभा में कांग्रेस सांसद और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारत को दुनिया का रेप कैपिटल बता दिया था. उन्होंने कहा था देश ‘मेक इन इंडिया नहीं, रेप इन इंडिया’ बन गया है. राहुल के बयान पर आज लोकसभा और राज्यसभा में भारतीय जनता पार्टी की महिला सांसदों ने जमकर हंगामा किया. भाजपा की महिला सांसद सदन में राहुल गांधी से माफी मांगने की बात कहती रहीं. लगातार चल रहे हंगामें के बीच लोकसभा और राज्यसभा 12 बजे तक स्थगित कर दी गई थी. हंगामा न थमता देख लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई है.
क्या कहा था राहुल गांधी ने
राहुल गांधी ने झारखंड के गोड्डा में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश में जहां भी देखो ‘रेप इन इंडिया’ हो रहा है. राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि नरेंद्र मोदी ने कहा था मेक इन इंडिया लेकिन यहां मेक इन इंडिया नहीं, रेप इन इंडिया हो रहा है पर मोदी एक शब्द नहीं बोल रहे हैं.
राहुल ने कहा था कि मोदी ने कहा था बेटी बचाओ, उत्तर प्रदेश में उनके नेता लड़की का रेप करते हैं आरोप सिद्ध हो गया लेकिन नरेंद्र मोदी एक शब्द नहीं बोलते हैं. हर प्रदेश में हर रोज रेप इन इंडिया बन रह है. राहुल का यह बयान भाजपा की महिला सांसदों पर नागवार गुजरा और उन्होंने आज सदन में राहुल गांधी से माफी मांग कर डाली.