scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमराजनीतिजम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा वापस मिले, कराया जाय निष्पक्ष चुनाव: राहुल गांधी

जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा वापस मिले, कराया जाय निष्पक्ष चुनाव: राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी दो दिनों के लिए जम्मू-कश्मीर में हैं. गांधी जम्मू-कश्मीर के गांदेरबल जिले में खीर भवानी मंदिर और हजरतबल दरगाह गए.

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर जम्मू-कश्मीर पहुंचे हैं. उन्होंने मंगलवार को कहा कि राज्य को पूर्ण दर्जा वापस बहाल किया जाय और यहां निष्पक्ष चुनाव होने चाहिए. उन्होंने इस दौरान भाजपा पर निशाना साधा.

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘वे (भाजपा) संसद में बोलने नहीं देते हैं, हमें दबा देते हैं. मैं संसद में पेगासस, राफेल, जम्मू-कश्मीर, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी के बारे में नहीं बोल सकता. ये लोग हिंदुस्तान की सभी संस्थाओं पर हमला कर रहे हैं.’

राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर में खीर भवानी मंदिर, दरगाह हजरतबल गए

इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के गांदेरबल जिले में खीर भवानी मंदिर और हजरतबल दरगाह गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

राहुल गांधी सोमवार को दो दिवसीय दौर पर जम्मू-कश्मीर पहुंचे थे.

कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि राहुल गांधी अलसुबह मध्य कश्मीर जिले के तुल्लामुल्ला इलाके स्थित मंदिर पहुंचे. उन्होंने बताया कि गांधी के साथ पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और जम्मू-कश्मीर मामलों की एआईसीसी प्रभारी रजनी पाटिल भी मौजूद थीं.

उन्होंने कहा, ‘यह एक निजी दौरा था. राहुल जी मंदिर के दर्शन करना चाहते थे.’

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष का स्वागत करने के लिए कई पार्टी नेता और समर्थक मंदिर परिसर के बाहर इंतजार कर रहे थे. गांधी यहां आधे घंटे से अधिक समय तक रुके. यहां से सीधा वह नजदीक स्थित मीर बाबा हैदर की दरगाह पर भी गए.

उन्होंने बताया कि इसके बाद गांधी डल झील के किनारे स्थित दरगाह हजरतबल पहुंचे.

कांग्रेस सांसद सोमवार शाम यहां एक होटल में, जम्मू-कश्मीर की प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर के बेटे की शादी के ‘रिसेप्शन’ में शामिल हुए थे. मंगलवार को वह एमए रोड पर पार्टी के एक मुख्यालय का उद्घाटन भी करेंगे.

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘वह पार्टी कार्यालय में पार्टी के नेताओं तथा कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत भी करेंगे.’ गांधी मंगलवार शाम तक दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

share & View comments