नई दिल्ली: बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को केंद्र सरकार पर निशआना साधा है. राहुल गांधी ने कहा कि देश में महंगाई बढ़ रही है और कमाई घट रही है.
राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक आर्टिकल शेयर करते हुए कहा, ‘आँकड़ों से साफ़ है- महंगाई बढ़ती जा रही है, आमदनी घटती जा रही है.’
‘लेकिन जनता की परेशानी व दर्द को कैसे नापें? कितने परिवार सूखी रोटी खाने पर मजबूर हैं? कितने बच्चों को स्कूल से निकाल लिया गया? कितनी महिलाओं के गहने गिरवी रखे गए? कितनों की हंसी छीन चुकी है मोदी सरकार?’
राहुल गांधी ने जिस खबर को ट्विटर पर शेयर किया उसमें लिखा था कि मंहगाई 7 महीने में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है. जनवरी में रिटेल महंगाई दर 6.01 प्रतिशत पर पहुंची.
क्रिसिल की रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी महीने में शहरी गरीबों ने भारी मंहगाई झेली है. लेटेस्ट रिटेल महंगाई डेटा बताता है कि जनवरी में सीपीआई 0.5 प्रतिशत बढ़ा है. इसी तरह का रेट पिछले 2 महीनों में भी देखने को मिला है.
खाद्य सीपीआई मुद्रास्फीति पिछले महीने 4 प्रतिशत और जनवरी 2021 में 2 प्रतिशत से बढ़कर 5.4 प्रतिशत हो गई, ईंधन मुद्रास्फीति पिछले महीने के 11 प्रतिशत से कम होकर 9.3 प्रतिशत हो गई, लेकिन जनवरी 2021 में 3.9 प्रतिशत से अधिक और कोर सीपीआई मुद्रास्फीति पिछले महीने 6.1 प्रतिशत की तुलना में 6 प्रतिशत कम थी, लेकिन जनवरी 2021 में 5.5 प्रतिशत से अधिक हो गई.
क्रिसिल ने ‘ग्रामीण सीपीआई मुद्रास्फीति को जनवरी में 6.1 प्रतिशत की तुलना में पिछले महीने 5.4 प्रतिशत और शहरी सीपीआई मुद्रास्फीति पिछले महीने की तुलना में 5.9 प्रतिशत पर स्थिर पाया.’
यह भी पढ़ें- हटेंगी कोरोना पाबंदियां? केंद्र ने राज्यों से प्रतिबंधों की समीक्षा और संशोधन करने कहा