scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमराजनीति‘आप शादी करिए दाढ़ी मत बढ़ाइए, हम लोग बाराती चलें’ विपक्ष की बैठक में लालू यादव ने राहुल को दी सलाह

‘आप शादी करिए दाढ़ी मत बढ़ाइए, हम लोग बाराती चलें’ विपक्ष की बैठक में लालू यादव ने राहुल को दी सलाह

लालू यादव ने कहा कि बीजेपी ने कर्नाटक चुनाव भगवान हनुमान के नाम पर लड़ा लेकिन भगवान हनुमान ने कांग्रेस का समर्थन किया.

Text Size:

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सुझाव दिया कि वे शादी कर लें. उन्होंने कहा आप शादी करिये, हम लोग बारात चलें.’

विपक्ष की बैठक के समापन के बाद पटना में संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए लालू प्रसाद यादव ने कहा, ”आपने (राहुल गांधी) शादी करने की हमारी सलाह पर ध्यान नहीं दिया. आपको शादी कर लेनी चाहिए अभी भी समय नहीं बीता है.” शादी करो और हम बारात में शामिल होंगे ” इस पर प्रतिक्रिया देते हुए राहुल गांधी ने कहा, आपने कहा तो हो जाएगा.”

विपक्षी दलों की बैठक के बाद प्रसाद ने मीडिया से मुखातिब होने के बाद राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो’ यात्रा का उल्लेख करते हुए उनकी तारीफ भी की.

प्रसाद ने अडाणी मामले को लोकसभा में राहुल गांधी द्वारा उठाए जाने का हवाला देते हुए कहा, ‘‘आपने लोकसभा में अच्छा काम किया.’’

उन्होंने राहुल गांधी की दाढ़ी की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘आप घूमने लगे तो दाढ़ी बढ़ा लिए, इससे नीचे मत ले जाइए.’’

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘आप हमारी सलाह नहीं माने, विवाह नहीं किए. अभी समय नहीं बीता है. आप शादी करिये, हम लोग बारात चलें.’’

उन्होंने कहा, ‘‘आपकी मम्मी (सोनिया गांधी) बोलतीं थीं कि हमारी बात नहीं मानता, शादी करवाइए. आप शादी कर लीजिए.’’

लालू प्रसाद के इस चुटीले अंदाज पर वहां मौजूद नेता और अन्य हंसने लगे.

भगवान हनुमान विपक्ष के साथ खड़े थे.

लालू यादव ने यह भी कहा कि बीजेपी ने कर्नाटक चुनाव भगवान हनुमान के नाम पर लड़ा लेकिन भगवान हनुमान ने कांग्रेस का समर्थन किया.

उन्होंने कहा, “वे चुनाव में हिंदू मुस्लिम करते हैं. उन्होंने भगवान हनुमान के नाम पर चुनाव लड़ा, लेकिन इस बार हनुमान जी ने राहुल गांधी और कांग्रेस का समर्थन किया. भगवान हनुमान विपक्ष के साथ खड़े थे.”


यह भी पढ़ें: साल 2024 के मुकाबले का मैदान खुला है, लेकिन सवाल ये है कि चुनाव से पहले बाजी पलटेगी तो आखिर कैसे


 

share & View comments