मध्य प्रदेश में बोले राहुल गांधी, ‘प्रधानमंत्री खुद को जनता का चौकीदार बताते हैं, मगर वह अंबानी और विजय माल्या आदि की चौकीदारी कर रहे हैं.’
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने मध्य प्रदेश दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चुनाव के दौरान दिए गए नारे को लेकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि चार साल पहले नारा था ‘अच्छे दिन आएंगे’ मगर अब नारा हो गया है ‘चौकीदार चोर है’.
राहुल ने धार जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘चार साल पहले मोदी कहते थे कि ‘अच्छे दिन’ तो जनता कहती थी ‘आएंगे’, मगर चार साल में हालत बदल गए हैं. हम कहते हैं कि ‘चौकीदार’ तो जनता कहती है ‘चोर’ है. यह उनके कारनामों की वजह से हुआ है.’
राहुल गांधी ने यहां जनता के बीच आवाज लगाई ‘चौकीदार’ तो जनता के बीच से आवाज आई ‘चोर’ है. इसे लगातार कई बार गांधी ने दोहराया. साथ ही कहा कि अब देखिए यह हाल हो गया है.
उन्होंने आगे कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी खुद को जनता का चौकीदार बताते हैं, मगर वह देश के गरीबों की नहीं, बल्कि अनिल अंबानी, मेहुल चौकसी, नीरव मोदी, विजय माल्या की चौकीदारी कर रहे हैं. यही कारण है कि हजारों करोड़ रुपये लेकर ये उद्योगपति देश से भाग गए हैं.’
‘मोदी जी का जादू’
सीबीआई निदेशक को जबरिया छुट्टी पर भेजे जाने का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा, ‘सीबीआई निदेशक राफेल लड़ाकू विमान खरीदी मामले की जांच करने वाले थे. यह जांच हो जाती तो दो लोगों के नाम सामने आते-अनिल अंबानी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. यही कारण है कि निदेशक को रात के दो बजे हटा दिया गया.’
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश चुनाव: राहुल ने कहा, मोदी ने कश्मीर में आतंकियों के लिए दरवाजे खोले
इसके बाद राहुल ने खरगोन में भी एक आमसभा को संबोधित किया. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, यहां पर उन्होंने कहा, ‘पहले मोदी जी कहते थे कि अच्छे दिन… जनता की कहती थी कि आएंगे. उसके बाद ‘सूट बूट की सरकार’ आ गई. फिर ‘सूट बूट झूठ की सरकार’ आ गई. अब यह ‘सूट बूट झूट और लूट की सरकार’ हो गई है.
उन्होंने कहा, पहले नारा था कि ‘अच्छे दिन आएंगे.’ अब नारा हो गया है ‘चौकीदार चोर है.’ हम चार साल में ‘अच्छे दिन आएंगे’ से ‘चौकीदार चोर है’ तक कैसे पहुंच गए? यह किसका जादू है? यह मोदी जी का जादू है.
‘चौकसी ने जेटली की बेटी के खाते में रुपये डाले’
राहुल गांधी मध्य प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं. सोमवार को भी उन्होंने उज्जैन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लड़ाकू विमान राफेल की खरीदी में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा कि इसकी जांच से बचने के लिए मोदी ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक को अचानक दो बजे रात में हटा दिया.
राहुल ने उज्जैन में यह भी आरोप लगाया कि मेहुल चौकसी द्वारा वित्तमंत्री अरुण जेटली की बेटी के बैंक खाते में लाखों रुपये जमा कराए. उन्होंने उज्जैन की जनसभा में कहा कि भाजपा के लिए मेहुल भाई, नीरव भाई है, वहीं कांग्रेस के लिए वह महिला बहन है जिसे आर्थिक तंगी के कारण झूठा बिजली बिल न चुकाने पर जेल भेज दिया गया.
यह भी पढ़ें: राफेल मामले में जिस दिन सीबीआई जांच शुरू होगी, मोदी बर्बाद हो जाएंगे: राहुल गांधी
राफेल लड़ाकू विमान खरीदी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘सीबीआई का डायरेक्टर राफेल मामले की जांच शुरू करने जा रहा था, जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाता. सबको पता चल जाता कि देश के चौकीदार ने क्या किया? मगर देश के चौकीदार ने रात को दो बजे डरकर, कांपते हुए सीबीआई डायरेक्टर को हटाया. मोदी डरते हैं कि जिस दिन सीबीआई में राफेल की जांच शुरू हुई, उस दिन सच सामने आ जाएगा.’
‘प्रधानमंत्री भगोड़ों को प्यार से भाई कहते हैं’
राहुल ने आरोप लगाया कि हीरा कारोबारी मेहुल चौकसी ने अरुण जेटली की बेटी के आईसीआईसीआई बैंक वाले खाते में लाखों रुपये जमा कराए हैं. यही वजह है कि प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री देश का करोड़ों रुपये लेकर भागे उद्योगपतियों को प्यार से ‘भाई’ कहते हैं.
कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि अगर एक अपराधी भाग जाता है तो सुरक्षा में तैनात सिपाही को निलंबित कर दिया जाता है, लेकिन देश के वित्तमंत्री पर कोई कार्रवाई नहीं होती.
राहुल ने आगे कहा कि सिर्फ माल्या ही नहीं, मेहुल चोकसी, नीरव मोदी हजारों करोड़ रुपये का कर्ज लेकर भाग जाता है, वहीं अनिल अंबानी की जेब में 35 हजार करोड़ रुपये डाल दिए जाते हैं. अमीरों का तो कर्ज भी माफ कर दिया जाता है, मगर किसानों का कर्ज माफ करने के लिए प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री तैयार नहीं हैं.
(समाचार एजेंसी आईएएनएस से इनपुट के साथ)