scorecardresearch
Saturday, 20 April, 2024
होमराजनीतिराहुल गांधी का पीएम मोदी पर पलटवार, कहा-'वो भारत को जोखिम में डाल रहे हैं'

राहुल गांधी का पीएम मोदी पर पलटवार, कहा-‘वो भारत को जोखिम में डाल रहे हैं’

पीएम मोदी ने मंगलवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस के जवाब में कांग्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाए थे.

Text Size:

नई दिल्ली: मंगलवार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी हमारी पार्टी से डरती है.

राहुल ने कहा कि ‘संसद में पीएम मोदी ने अपने भाषण में मेरे सवालों का जवाब नहीं दिया. हमें चीन और पाकिस्तान के मुद्दे को गंभीरता से लेने की जरूरत है. मेरे परदादा ने देश की सेवा की है, मुझे किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है.’

उन्होंने आगे कहा कि ‘बीजेपी कांग्रेस से डरती है.’

राहुल ने कहा कि ‘मैंने कहा था कि कोरोना को गंभीरता से लेने की जरूरत है लेकिन किसी ने मेरी बात नहीं मानी. पीएम ने भी नहीं. मैं कह रहा हूं कि चीन और पाकिस्तान से खतरा है इसे हमें गंभीरता से लेना चाहिए. यह मजाक नहीं है. इससे देश को कमजोर किया जा रहा है. इसके बारे में पीएम मोदी ने अपने भाषण में कुछ नहीं कहा है.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

उन्होंने आगे कहा कि ‘पीएम मोदी भारत को जोखिम में डाल रहे हैं क्योंकि उनकी विदेश नीति दिवालिया हो गई है.’

राहुल ने विदेश मंत्री एस जयशंकर पर हमला करते हुए कहा कि ‘उन्होंने कहा था कि चीन और पाकिस्तान पहले मिल गए थे. वो अपने काम को शायद अच्छी तरह से नहीं समझते हैं.’

बता दें कि पीएम मोदी ने मंगलवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस के जवाब में कांग्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू पर अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपनी छवि बनाने के लिए गोवा में साम्राज्यवादी शासन कायम रखने का आरोप लगया था.

पीएम ने अपने बयान में कहा था कि ‘यह साल गोवा की आजादी की 60वीं वर्षगांठ है. जिस तरह से सरदार ने हैदराबाद और जूनागढ को स्वतंत्र कराने के लिए पहल की थी. उससे सबक लिया जाता तो गोवा को 15 साल गुलामी में नहीं रहना पड़ता और वो पहले ही आजाद हो जाता. पूरानी मीडिया रिपोर्ट्स आपको बता देंगी कि तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को अपनी अंतरराष्ट्रीय छवि की फिक्र थी.
इसलिए नेहरू ने सोचा कि अगर गोवा की विदेशी सरकार पर हमला किया जाता तो विश्व में बनी उनकी शांतिप्रिय नेता की छवि को नुकसान पहुंचता. इसी वजह से उन्होंने गोवा को कष्ट में छोड़ दिया.

पीएम मोदी के आरोपों का विरोध करते हुए कांग्रेस के सांसदों ने सदन से वॉकआउट किया था और कहा था कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बोलने के बजाय पीएम पार्टी पर आरोप लगा रहे हैं.


यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने जवाहरलाल नेहरू पर बोला तीखा हमला, विरोध में सदन से कांग्रेस का वॉकआउट


share & View comments