scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होम2019 लोकसभा चुनावराहुल गांधी ने अपनी गलती मानी, बयान पर जताया खेद

राहुल गांधी ने अपनी गलती मानी, बयान पर जताया खेद

राहुल गांधी ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में अपने चौकीदार चोर है के बयान पर खेद जताते हुए कहा कि मेरा इरादा कोर्ट के आदेश को गलत प्रस्तुत करने का नहीं था.

Text Size:

नई दिल्ली : राफेल डील मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चौकीदार चोर हैं वाले बयान पर चौतरफा घिरे राहुल गांधी ने खेद व्यक्त किया है. राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में खेद जताते हुए कहा कि चुनावी गर्मा गर्मी के बीच उनके मुंह से यह बयान निकल गया. राहुल ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल अपने बयान में कहा है, ‘मेरा इरादा कोर्ट के आदेश को गलत तरीके से पेश करने का नहीं था.’

वहीं, राहुल गांधी की अमेठी में नामांकन को लेकर चल रहे विवाद को भी वैध ठहरा दिया गया है. नामांकन को चुनौती देने वाली याचिका को निर्वाचन अधिकारी ने खारिज कर दिया है. नागरिकता के मुद्दे पर उनके पर्चे को चुनौती दी गई थी.

राहुल गांधी ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में अपने चौकीदार चोर है के बयान पर खेद जताते हुए कहा कि मेरा इरादा कोर्ट के आदेश को गलत प्रस्तुत करने का नहीं था. बता दें कि मीनाक्षी लेखी ने राहुल गांधी के बयान पर सुप्रीम कोर्ट में अवमानना याचिका दायर की थी जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी से जवाब मांगा था.

पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने राफेल मामले पर केंद्र सरकार को फटकार लगाते हुए कोर्ट में पेश हुए दस्तावेजों की सत्यता स्वीकार की थी. जिसके बाद राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि चौकीदार ही चोर है. सुप्रीम कोर्ट ने माना है कि राफेल मामले में कोई न कोई भ्रष्टाचार जरूर हुआ है.’

नई दिल्ली से भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने रफाल मामले में सुप्रीम कोर्ट में अवमानना याचिका दाखिल की थी. इस मामले का संज्ञान लेते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हमने ऐसे शब्दों का इस्तेमाल कभी नहीं किया हैं.

share & View comments