scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमराजनीतिराहुल गांधी ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- कोरोना बदलती बीमारी, PM की 'नौटंकी' से आई दूसरी लहर

राहुल गांधी ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- कोरोना बदलती बीमारी, PM की ‘नौटंकी’ से आई दूसरी लहर

राहुल गांधी ने कहा कि ये दूसरी वेव प्रधानमंत्री की ज़िम्मेदारी है, प्रधानमंत्री ने जो नौटंकी की, अपनी ज़िम्मेदारी पूरी नहीं की उसका कारण दूसरी वेव है.

Text Size:

नई दिल्लीः कोविड 19 को लेकर राहुल गांधी ने सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है. वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए प्रेस को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि सरकार और प्रधानमंत्री को आज तक कोरोना समझ ही नहीं आया है. कोरोना सिर्फ एक बीमारी नहीं है, कोरोना एक बदलती हुई बीमारी है. आप इसको जितना समय और जगह देंगे ये उतना खतरनाक बनता जाएगा.

देश में कोरोना की दूसरी लहर के लिए पीएम मोदी को जिम्मेदार ठहराते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘ये दूसरी वेव प्रधानमंत्री की ज़िम्मेदारी है, प्रधानमंत्री ने जो नौटंकी की, अपनी ज़िम्मेदारी पूरी नहीं की उसका कारण दूसरी वेव है. अगर वैक्सीनेशन इसी तरह से चलता गया तो मई 2024 में हिन्दुस्तान की पूरी जनता का वैक्सीनेशन होगा.’

उन्होंने आगे आगाह किया कि अगर इस रेट पर वैक्सीनेशन चलता गया तो तीसरी, चौथी और पांचवी वेव आएगी. हमारी मृत्यु दर झूठ है और सरकार इस झूठ को फैला रही है. सरकार को समझना चाहिए कि विपक्ष उनका दुश्मन नहीं है, विपक्ष उनको रास्ता दिखा रहा है.

उन्होंने कहा, ‘आज स्थिति क्या है? आपने केवल हिन्दुस्तान की 3% आबादी का टीकाकरण किया है; मतलब 97% आबादी को कोरोना हो सकता है; आपने संकट के लिए दरवाजे खोल रखे हैं और अभी भी आप उन्हें बंद करने के लिए कुछ नहीं कर रहे हो.’

राहुल गांधी ने कहा कि समस्या यह है कि वैक्सीन के लिए कोई भी रणनीति नहीं है. प्रधानमंत्री रणनीतिक तौर पर नहीं सोचते हैं. वो इवेंट मैनेजर हैं. वो एक समय में केवल एक इवेंट के बारे में सोचते हैं.

आगे उन्होंने यह भी कहा कि हमने सरकार को कोविड 19 के बारे में बार बार आगाह किया था. बाद में पीएम मोदी ने कोविड के खिलाफ भारत की जीत की बात कही. यह एक बदलती बीमारी है. लॉकडाउन और मास्क पहनना इसके अस्थाई हल हैं लेकिन वैक्सीन स्थाई हल है.

टूलकिट को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि टूलकिट की बात झूठ है, ये इनका(बीजेपी) आविष्कार है. मैंने मोविड लिखा था(ट्विटर पर) तब मेरा कहना था कि अगर मोदी जी के काम अलग होते तो सिर्फ कोविड होता लेकिन मोदी जी के कामों ने कोविड को बढ़ाया, उसे एक नया रूप दिया.


यह भी पढ़ेंः कोरोना की उत्पत्ति पर ठोस निष्कर्ष तक पहुंचने के लिये आगे अध्ययन जरूरी: विदेश मंत्रालय


 

share & View comments