scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमराजनीतिदेश भर में सीबीआई कार्यालय पर कांग्रेस का प्रदर्शन, दिल्ली में राहुल हिरासत में लिए गए

देश भर में सीबीआई कार्यालय पर कांग्रेस का प्रदर्शन, दिल्ली में राहुल हिरासत में लिए गए

Text Size:

गृह मंत्री राजनाथ सिंह बोले, कांग्रेस नेताओं के पास जनता से जुड़ा कोई मुद्दा नहीं है इसलिए वे ऐसे गैरजरूरी मुद्दे उठा रहे हैं.

नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक आलोक वर्मा की शक्तियों को छीनने के विरोध में कांग्रेस ने देश भर में सीबीआई कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. दिल्ली में विपक्षी दलों के प्रदर्शन की राहुल गांधी ने अगुआई की. बाद में पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. वहीं गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि कांग्रेस ऐसे मुद्दे इसलिए उठा रही है क्योंकि उसके पास कोई मुद्दा नहीं है.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, राजनाथ सिंह ने कहा, ‘कांग्रेस नेताओं के पास जनता से जुड़ा कोई मुद्दा नहीं है इसलिए वे ऐसे गैरजरूरी मुद्दे उठा रहे हैं. हमें जांच रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए.’

दूसरी ओर, कांग्रेस नेता ने रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सीबीआई मुख्यालय के पास प्रदर्शन कर रहे राहुल गांधी और दूसरे नेताओं को गिरफ्तार किया गया है. राहुल गांधी ने समर्थकों के साथ दयाल सिंह कॉलेज से सीबीआई मुख्यालय तक मार्च किया. उनके साथ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत और आनंद शर्मा भी थे.

समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) निदेशक आलोक वर्मा की शक्तियों को छीनने के विरोध में विपक्षी दलों के विरोध प्रदर्शन की अगुवाई की. राहुल ने कहा है कि राफेल सौदे की जांच से बचने के लिए ऐसा किया गया है.

दक्षिण दिल्ली के लोधी रोड स्थित दयाल सिंह कॉलेज से सीबीआई मुख्यालय तक संक्षिप्त मार्च में जनता दल-यूनाइटेड के पूर्व नेता शरद यादव और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के डी. राजा सहित कई विपक्षी नेता शामिल हुए.

इस प्रदर्शन में लगभग 3,000 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध नारे लगाए.

कांग्रेस नेताओं ने देशभर में सीबीआई के कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन भी किया. उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख राज बब्बर ने लखनऊ में इस प्रदर्शन मार्च की अगुवाई की.

राहुल ने गुरुवार को कहा था कि वर्मा को हड़बड़ी में इसलिए हटाया गया क्योंकि वह विवादस्पद राफेल सौदे की जांच करने वाले थे.

हैदराबाद में तेलंगाना कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी सीबीआई कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. चंडीगढ़ में प्रदर्शन कर रहे कां​ग्रसियों को तितर बितर ​करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया.

share & View comments