नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने वैश्विक ब्रांड के भारत छोड़ने की खबर पर बुधवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘हेट इन इंडिया’ और ‘मेक इन इंडिया’ साथ-साथ नहीं चल सकते.
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘कारोबार भारत से बाहर ले जाने की सुगमता है. सात वैश्विक ब्रांड, नौ फैक्ट्रियां और 649 डीलरशिप चले गए. 84,000 नौकरियां खत्म हो गईं.’
उन्होंने आगे कहा, ‘मोदी जी, ‘हेट इन इंडिया’ और ‘मेक इन इंडिया’ साथ-साथ नहीं चल सकते. भारत के खतरनाक बेरोजगारी संकट पर ध्यान देने का समय है.’
The ease of driving business out of India.
❌ 7 Global Brands
❌ 9 Factories
❌ 649 Dealerships
❌ 84,000 JobsModi ji, Hate-in-India and Make-in-India can’t coexist!
Time to focus on India's devastating unemployment crisis instead. pic.twitter.com/uXSOll4ndD
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 27, 2022
राहुल ने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की. जिसमे उन्होंने दिखाया है साल 2017 में शेवरले, 2018 में मैन ट्रक्स, 2019 में फिएट और यूनाइटेड मोटर्स, 2020 में हार्ले डेविडसन, 2021 में फोर्ड और 2022 में डैटसन जैसी कंपनियां दिखाई गई जो कि अब देश के साथ काम नहीं कर रही है.
राहुल गांधी ने देश में बेरोजगारी की स्थिति का भी जिक्र किया और प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि वह इस संकट से निपटने पर ध्यान दें.
वही मंगलवार को राहुल गांधी ने ट्वीट कर बेरोजगारी को दर्शाते हुए मोदी सरकार को घेरा था. जिसमे उन्होंने कहा था कि, ‘न्यू इंडिया का न्यू नाराः हर-घर बेरोज़गारी घर-घर बेरोज़गारी’. ’75 सालों में मोदी जी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिनके ‘मास्टरस्ट्रोक’ से 45 करोड़ से ज़्यादा लोग नौकरी पाने की उम्मीद ही छोड़ चुके हैं.’
न्यू इंडिया का न्यू नाराः
हर-घर बेरोज़गारी
घर-घर बेरोज़गारी75 सालों में मोदी जी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिनके ‘Masterstrokes’ से 45 करोड़ से ज़्यादा लोग नौकरी पाने की उम्मीद ही छोड़ चुके हैं। pic.twitter.com/rph7Ogt9nU
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 26, 2022
यह भी पढ़े: प्रशांत किशोर ने कांग्रेस में शामिल होने से किया इनकार, कहा- पार्टी को मेरी नहीं, अच्छी लीडरशिप की जरूरत