scorecardresearch
Friday, 29 March, 2024
होमराजनीति'मन बहलाने के लिए ख्याल अच्छा है', कांग्रेस MP में जीतेगी 150 सीटें- राहुल के बयान पर बोले शिवराज

‘मन बहलाने के लिए ख्याल अच्छा है’, कांग्रेस MP में जीतेगी 150 सीटें- राहुल के बयान पर बोले शिवराज

राहुल के 150 सीटें जीतने वाले बयान पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा,मन को बहलाने को बाबा ख्याल अच्छा है. भाजपा मध्य प्रदेश में 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी.

Text Size:

नई दिल्ली: कर्नाटक में जीत के बाद कांग्रेस में एकबार फिर जोश भर गया है. कांग्रेस पार्टी की आज हुई बैठक के बाद पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हमारी चर्चा लंबी चली. और हमारा आंतरिक आंकलन है कि हमें कर्नाटक में 136 सीटें मिली, हमें मध्य प्रदेश में 150 सीटें मिलने वाली है.

राहुल ने कहा कि कर्नाटक की तरह हम मध्य प्रदेश भी जीतने जा रहे हैं.

इसपर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में एक कार्यक्रम के दौरान राहुल के इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा,” मन को बहलाने को बाबा ख्याल अच्छा है. भाजपा मध्य प्रदेश में 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी.”

उन्होंने आगे कहा, “अब उनको ख्याली पुलाव पकाने हैं तो पकाते रहें.”

दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में हुई आज बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, महासचिव केसी वेणुगोपाल और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मध्य प्रदेश के पार्टी नेताओं के साथ लंबी बातचीत की. इस दौरान राज्य पार्टी प्रमुख कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और अन्य नेता उपस्थित रहे. इस बैठक में पंजाब के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी मौजूद थे.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष व अन्य नेताओं के साथ बैठक के बाद कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा हम मध्य प्रदेश भी जीतने जा रहे हैं. आज हमारे पास अधिक से अधिक सीटों के साथ मध्य प्रदेश को जिताने का संयुक्त नारा है. वहीं कर्नाटक में जीत के बाद जोश से भरी कांग्रेस पार्टी और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि राहुल गांधी के पास इनपुट है कि हम मध्यप्रदेश में एकबार फिर सरकार बनाने जा रहे हैं और इसबार हमें 150 सीटें मिलने जा रही हैं.

कमलनाथ ने आगे कहा, “अभी बेहद महत्वपूर्ण बैठक हुई, चुनाव में कैसी रणनीति बनाई जाए, मध्य प्रदेश का भविष्य कैसे सुरक्षित रखा जाए इस पर चर्चा हुई. जो राहुल गांधी(एमपी में कांग्रेस को 150 सीटें मिलने के बयान) जी ने कहा है हम सभी उनकी बात से सहमत हैं.”

वहीं अपनी ही पार्टी नेता सचिन पायलट से राजस्थान में विरोध झेल रहे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कोई भी नेता कोई चीज़ मांगे या आलाकमान पूछे कि आप कौनसा पद लेंगे, ऐसा रिवाज मैंने नहीं देखा है और ऐसा कभी होता नहीं है.

वहीं मीटिंग के बारे में बात करने से लगभग इनकार करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि बैठक में क्या हुआ वह गोपनीय है उस पर कांग्रेस अध्यक्ष या राहुल गांधी जी बात करेंगे.


यह भी पढ़ें: ‘आपदा में राजनीति, कांग्रेस की पुरानी आदत‌’, आंधी-तूफान से महाकालेश्वर मंदिर की 6 मूर्तियां क्षतिग्रस्त


 

share & View comments