scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमराजनीतिराहुल गांधी ने शिवराज सरकार को बताया भ्रष्ट, कहा- BJP जाति जनगणना नहीं करती तो हट जाए, हम करेंगे

राहुल गांधी ने शिवराज सरकार को बताया भ्रष्ट, कहा- BJP जाति जनगणना नहीं करती तो हट जाए, हम करेंगे

गांधी ने कहा, "बीजेपी की प्रयोगशाला में मृतकों का इलाज होता है और उनके पैसे चुराए जाते हैं. यह देश में कही नहीं होता है, लेकिन मध्य प्रदेश में होता है."

Text Size:

शहडोल (मध्य प्रदेश) : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को मध्य प्रदेश में शिवराज चौहान सरकार पर हमला बोला, उन्होंने भ्रष्टाचार और कुशासन का आरोप लगाया और कहा कि उनकी पार्टी कमजोर वर्गों को सत्ता में भागीदारी देने में प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि हम बीजेपी पर ऐसा दबाव डालेंगे कि उसे जाति जनगणना करानी पड़ेगी.

उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो यह उसकी उच्च प्राथमिकता होगी.

राहुल गांधी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, “संसद में मैंने जाति जनगणना की बात रखी थी और हम उसे कराएंगे. हम BJP पर ऐसा दबाव डालेंगे कि उन्हें जाति जनगणना करानी ही पड़ेगी. अगर वे जाति जनगणना नहीं करेंगे तो हट जाएं, हम करेंगे. छत्तीसगढ़, कर्नाटक और राजस्थान सरकार ने जाति आधारित गणना पर काम शुरू कर दिया है. मध्य प्रदेश में हमारी सरकार आते ही हम यहां भी जाति आधारित गणना कराएंगे.”


यह भी पढ़ें : हमास ने कहा- इज़रायल जब-जब गाज़ा को निशाना बनाएगा, तब-तब उसके एक बंधक नागरिक को मारेंगे


राहुल ने एक बार फिर दोहराया, “हिंदुस्तान की सरकार को 90 अफसर चलाते हैं. देश का हर छोटा-बड़ा निर्णय यही 90 अफसर लेते हैं. मनरेगा कैसे बनेगा? आदिवासी बिल कैसे बनेगा? डिफेंस का पैसा कैसे खर्च किया जाएगा? इस तरह के सभी छोटे-बड़े निर्णय यही अफसर लेते हैं, लेकिन इन 90 अफसरों में से सिर्फ 3 OBC वर्ग के हैं. इसका मतलब है कि OBC वर्ग के अफसर, देश के सिर्फ 5 प्रतिशत बजट का फैसला लेते हैं.”

गांधी ने कहा, “जब मोदी सरकार 100 रुपए खर्च करती है, तो OBC वर्ग के अफसर 5 रुपए का निर्णय लेते हैं. ऐसे में आदिवासी वर्ग के अफसर कितने रुपए का निर्णय लेते होंगे? इसका जवाब आपको चौंका देगा. आदिवासी अफसर 100 रुपए में से केवल 10 पैसे का निर्णय लेते हैं. आदिवासी वर्ग का इससे बड़ा अपमान नहीं हो सकता.”

शिवराज सरकार पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप 

कांग्रेस नेता ने कहा, “मध्य प्रदेश की धरती पिछले 18 साल से किसान आत्महत्या, बेलगाम भ्रष्टाचार और आदिवासियों के अपमान का बोझ उठा रही है. लेकिन अब और नहीं… आने वाले चुनाव में मध्य प्रदेश की जनता BJP सरकार को करारा जवाब देगी.”

गांधी ने कहा, “बीजेपी की प्रयोगशाला में मृतकों का इलाज होता है और उनके पैसे चुराए जाते हैं. यह देश में कही भी नहीं होता है, लेकिन मध्य प्रदेश में होता है.”

उन्होंने कहा, “आज आदिवासियों को क्या अधिकार मिलना चाहिए, ओबीसी और एससी वर्ग को कितनी हिस्सेदारी मिलनी चाहिए, यह सवाल देश के सामने है और इसीलिए हम जाति जनगणना की बात कर रहे हैं, हमें इसे पूरा करके मानेंगे.”

चुनाव आयोग द्वारा मध्य प्रदेश और चार अन्य राज्यों में चुनाव की तारीखों की घोषणा के एक दिन बाद राहुल गांधी ने राज्य में एक रैली को संबोधित किया. उन्होंने चुनाव में कांग्रेस की जीत का भरोसा जताया.

मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होगा और नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

जिन पांच राज्यों में चुनाव होने जा रहे हैं, उनमें से मध्य प्रदेश में बीजेपी सत्ता में है.


यह भी पढ़ें : ED ने अब मनी लॉन्ड्रिंग मामले में AAP MLA अमानतुल्लाह के घर पर मारे छापे, भ्रष्टाचार के भी आरोप


 

share & View comments