नई दिल्ली: केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए रविवार को राहुल गांधी ने कहा कि भारत में 42 प्रतिशत युवा बेरोजगार हैं.
बेरोज़गारी के ये आंकड़े भारत के युवाओं की दुर्दशा साफ बताते हैं
– 100 में 42 युवा बेरोज़गार
– 45 सालों के रिकॉर्ड के पारप्रधानमंत्री जी, आज देश के युवा की आंखों में नमी और पैरों में छाले हैं, पर वो रुकेगा नहीं – रोज़गार का हक़ लेने तक, भारत जुड़ने तक। pic.twitter.com/z6trCl2B8t
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 11, 2022
कांग्रेस ने राहुल गांधी ने ट्विटर पर कहा कि, ‘बेरोजगारी के ये आंकड़े भारत के युवाओं की दुर्दशा को साफतौर पर बताते हैं. 100 में से 42 युवा बेरोजगार हैं जो कि 45 साल में सबसे ज्यादा है. प्रधानमंत्री जी, आज देश के नौजवानों की आंखों में आंसू और पैरों में छाले हैं, लेकिन वे तब तक नहीं रुकेंगे जब तक उन्हें रोजगार का अधिकार नहीं मिल जाता और भारत जुड़ नहीं जाता.’
इस बीच, राहुल गांधी ने राजस्थान के बूंदी में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ रविवार को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ फिर शुरू की.
यह पदयात्रा बूंदी पहुंचने से पहले झालावाड़ और कोटा जिलों से होकर गुजरी और उसके बाद सवाई माधोपुर, दौसा और अलवर जिले तक जाएगी. राजस्थान एकमात्र कांग्रेस शासित राज्य है जहां पर अब तक यात्रा हुई है और यह 21 दिसंबर को हरियाणा पहुंचने से पहले 17 दिनों में लगभग 500 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.
लोग बड़ी संख्या में बैनर और पार्टी के झंडे लिए मार्च में शामिल होते देखे गए.
इससे पहले शनिवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राहुल और अन्य लोगों के साथ कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल हुए.
कन्याकुमारी से 7 सितंबर को शुरू हुई यात्रा अगले साल कश्मीर में समाप्त होने से पहले 3,570 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.
कांग्रेस ने पहले एक बयान में दावा किया था कि यह भारत के इतिहास में किसी भी भारतीय राजनेता द्वारा सबसे लंबा पैदल मार्च है.
यात्रा ने अब तक तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और अब राजस्थान के कुछ हिस्सों को कवर किया है.
इससे पहले, 8 दिसंबर को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि राहुल की यात्रा ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत में योगदान दिया है.
खड़गे ने संवाददाताओं से कहा था, ‘हम हिमाचल चुनाव जीत गए हैं. मैं लोगों, हमारे कार्यकर्ताओं और नेताओं को धन्यवाद देना चाहता हूं क्योंकि यह उनके प्रयासों के कारण था कि हम विजयी हो सके. मैं प्रियंका गांधी को भी धन्यवाद देना चाहता हूं. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने भी हमें चुनाव जीतने में मदद की. सोनिया गांधी का आशीर्वाद भी हमारे साथ है.’