scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमराजनीति'बटन दबाते ही पैसा अडाणी की जेब में जाता है', राहुल गांधी का मोदी पर निशाना, कहा- PM अडाणी के रक्षक

‘बटन दबाते ही पैसा अडाणी की जेब में जाता है’, राहुल गांधी का मोदी पर निशाना, कहा- PM अडाणी के रक्षक

राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान के नागरिकों को यह समझना चाहिए कि आपके बिजली का बिल जो बढ़ रहा है, उससे 12 हजार करोड़ रुपए सीधे अडाणी की जेब में गए हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में ‘अडाणी और रहस्यमय कोयले की कीमत में वृद्धि’ पर एक मीडिया रिपोर्ट दिखाते हुए कहा कि अडाणी ग्रुप ने 32 हज़ार करोड़ रुपये का घोटाला किया है और इन सबके बाद भी हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री उनके रक्षक बने हुए हैं.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “पहले हमने 20 हजार करोड़ की बात की थी और सवाल पूछा था कि पैसा किसका है और कहां से आया है. अब पता चलता है कि 20 हजार करोड़ का आंकड़ा गलत था उसमें 12 हजार करोड़ और जुड़ गए हैं और कुल आंकड़ा 32 हजार करोड़ हो गया है. अडाणी इंडोनेशिया में कोयला खरीदते हैं और जब तक वह हिंदुस्तान पहुंचता है उसके दाम दोगुना हो जाता है. ऐसे लगभग 12 हजार करोड़ रुपए अडाणी ने हिंदुस्तान की जनता के जेब से निकाला है.”

गांधी ने आगे कहा कि हिंदुस्तान के नागरिकों को यह समझना है कि आपका बिजली का बिल जो बढ़ रहा है, उससे 12 हजार करोड़ रुपए सीधे अडाणी की जेब में गए हैं.

मीडिया पर सवाल उठाते हुए राहुल ने कहा कि रोचल बात है कि यह इन सब चीज़ो की स्टोरी आती है, लेकिन हिंदुस्तान की मीडिया एक सवाल नहीं पूछती.

राहुल गांधी ने कहा, “अडाणी ने कोयले के दाम को बढ़ाया, जिससे बिजली महंगी हो गई.”

उन्होंने आगे कहा कि अडाणी जी इंडोनेशिया से कोयला खरीदते हैं और जब वो कोयला हिंदुस्तान पहुंचता है तो उसका दाम बढ़ जाता है.

अडाणी मुद्दे पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “इस बार चोरी जनता की जेब से हो रही है…जब आप बटन दबाते हैं तो अडाणी की जेब में पैसा जाता है…पूछताछ है अलग-अलग देशों में हो रहा है और लोग सवाल पूछ रहे हैं, लेकिन भारत में कुछ नहीं हो रहा है…”

यह पूछे जाने पर कि अडानी मुद्दे पर INDIA गठबंधन एकजुट होने के बावजूद वह शरद पवार की अडाणी से मुलाकात पर सवाल क्यों नहीं उठा रहे हैं, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि “मैंने शरद पवार से नहीं पूछा, वह भारत के प्रधानमंत्री नहीं हैं. शरद पवार अडाणी का बचाव नहीं कर रहे हैं, मिस्टर मोदी कर रहे हैं और इसीलिए मैंने मिस्टर मोदी से यह सवाल पूछा. अगर शरद पवार भारत के पीएम के रूप में बैठे होते और अडाणी की रक्षा कर रहे होते, तो मैं शरद पवार से यह सवाल पूछ रहा होता.”


यह भी पढ़ें: मिज़ोरम में बोले राहुल- ‘INDIA’ गठबंधन 60% लोगों की आवाज़, MNF, ZPM की बदौलत BJP राज्य में पैर जमा रही


 

share & View comments