scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमराजनीति'अगला चुनाव I.N.D.I.A जीतेगी', आदित्य ठाकरे बोले- पूरा देश राहुल गांधी की संसद वापसी पर खुश है

‘अगला चुनाव I.N.D.I.A जीतेगी’, आदित्य ठाकरे बोले- पूरा देश राहुल गांधी की संसद वापसी पर खुश है

ठाकरे ने कहा कि पूरा देश (राहुल गांधी की संसद में वापसी) जश्न मना रहा है. हम हमेशा कहते रहे हैं कि कोई भी किसी के अधिकार नहीं छीन सकता, वायनाड को संसद में अपनी आवाज वापस मिल गई है.

Text Size:

नई दिल्ली: शिव सेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने अगले साल के लोकसभा चुनाव में विपक्षी दल I.N.D.I.A की संभावनाओं पर बात करते हुए कहा कि नवगठित गठबंधन के घटक अब खुद को विपक्षी खिलाड़ी नहीं मानते हैं.

सोमवार को मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए, पूर्व राज्य मंत्री ने कहा कि ‘मोदी’ उपनाम के इस्तेमाल पर आपराधिक मानहानि मामले में उनकी सजा पर सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद पूरा देश कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद में वापसी पर खुशी मना रहा है.

“हम अब खुद को विपक्ष में नहीं मानते हैं. हम पहले से ही खुद को अगली सरकार का हिस्सा मान रहे हैं. I.N.D.I.A जीतने जा रही है (अगले साल लोकसभा चुनाव)”.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को फिर से सांसद बनाए जाने पर ठाकरे ने कहा, ”पूरा देश (राहुल गांधी की संसद में वापसी) जश्न मना रहा है. हम हमेशा कहते रहे हैं कि कोई भी किसी के अधिकार नहीं छीन सकता, जिसे लोगों ने चुना है. वायनाड को संसद में अपनी आवाज वापस मिल गई है.”

राहुल गांधी निचले सदन में केरल के वायनाड निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं.

इससे पहले, सोमवार को लोकसभा सचिवालय ने मोदी उपनाम मामले में उनकी दोषसिद्धि पर रोक लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राहुल गांधी की सदस्यता बहाल कर दी थी.

मार्च में निचले सदन से अयोग्य घोषित किए गए कांग्रेस नेता को वायनाड सांसद के रूप में बहाल किया गया था.

इस बीच, कांग्रेस सूत्रों ने पहले कहा था कि भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक लोकतांत्रिक गठबंधन (इंडिया) के बैनर तले संयुक्त विपक्ष के नेता दो दिनों – 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में अपनी तीसरी बैठक करने वाले हैं.

अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए विपक्षी नेता प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के खिलाफ एकजुट मोर्चा बनाने के लिए एक साथ आए.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मेजबानी में विपक्ष की पहली बैठक जून में पटना में हुई थी, जबकि दूसरी कांग्रेस शासित कर्नाटक में हुई थी.

2024 के लोकसभा चुनाव और साल के अंत में होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के मद्देनजर विपक्षी दलों ने भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के खिलाफ संयुक्त मोर्चा खोलने के लिए अपनी चुनावी तैयारी तेज कर दी है.

राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने हैं. छब्बीस विपक्षी दलों ने इस महीने की शुरुआत में बेंगलुरु में अपनी बैठक के दौरान अपने गठबंधन का नाम I.N.D.I.A रखा था.


यह भी पढ़ें: अशोक गहलोत ने 19 नए जिलों का उद्घाटन किया, कहा: राजस्थान बनाने जा रहा है इतिहास


 

share & View comments