scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमराजनीतिहिमाचल में बीजेपी युवा मोर्चा नेशनल वर्किंग कमेटी के सत्र में शामिल होंगे राहुल द्रविड़

हिमाचल में बीजेपी युवा मोर्चा नेशनल वर्किंग कमेटी के सत्र में शामिल होंगे राहुल द्रविड़

इस कार्यक्रम में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, अन्य पार्टी नेता और कई केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहेंगे. इस तीन दिवसीय सत्र में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी शिरकत करेंगे.

Text Size:

शिमलाः भारत के हेड कोच राहुल द्रविड़ 12 से 15 मई के बीच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में होने वाले भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के नेशनल वर्किंग कमेटी सेशन में हिस्सा लेंगे. धर्मशाला के बीजेपी विधायक विशाल नेहरिया ने इस बात की जानकारी दी.

बीजेपी विधायक ने बताया कि बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, अन्य पार्टी नेता और कई केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहेंगे. इस तीन दिवसीय सत्र में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी शिरकत करेंगे. पूरे देश से कम से कम 139 प्रतिनिधि इसमें हिस्सा लेंगे.

नेहरिया ने कहा, ‘बीजेपी युवा मोर्चा की नेशनल वर्किंग कमेटी धर्मशाला में 12 से 15 मई के बीच आयोजित की जाएगी. इसमें बीजेपी के राष्ट्रीय स्तर के नेता और हिमाचल प्रदेश के बीजेपी नेता शामिल होंगे. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और कई केंद्रीय मंत्री इसमें भाग लेंगे.’

उन्होंने कहा कि राहुल द्रविड़ की उपस्थिति से संदेश जाएगा कि युवाओं को अलग अलग क्षेत्रों में काम करना चाहिए.

बता दें कि इसी साल हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. साल 2017 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 44 सीटें मिली थीं जो कि बहुमत के लिए जरूरी 35 सीटों के आंकड़ें से काफी अधिक थी. कांग्रेस को 21 सीटें मिली थीं जबकि अन्य को तीन सीटें मिली थीं. हिमाचल प्रदेश में विधानसभा सीटों की कुल संख्या 68 है.


यह भी पढ़ेंः हिमाचल प्रदेश में फिर से सरकार बनाएगी भाजपा : पात्रा


 

share & View comments