scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमराजनीति'राहुल', 'अखिलेश', 'मायावती' ने भी ग्रहण कर ली भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता

‘राहुल’, ‘अखिलेश’, ‘मायावती’ ने भी ग्रहण कर ली भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता

बीजेपी नेता भी सदस्यता अभियान का मेंबरशिप कार्ड सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं. इसी बीच कई ऐसे मेंबरशिप टोकन भी साझा हो रहे हैं. जिनमें राहुल गांधी, अखिलेश यादव, मायावती जैसे तमाम नाम है.

Text Size:

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी में इन दिनों राष्ट्रीय सदस्यता अभियान का शोर है. बीते शनिवार वाराणसी में पीएम मोदी ने इसकी शुरुआत की. गली-मोहल्लों से लेकर सोशल मीडिया पर इसे फैलाया जा रहा है. बीजेपी नेता भी सदस्यता अभियान का मेंबरशिप कार्ड सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं. इसी बीच कई ऐसे मेंबरशिप टोकन भी साझा हो रहे हैं जिनमें राहुल गांधी, अखिलेश यादव, मायावती जैसे तमाम नेताओं के नाम सामने आई हैं जिन्होंने पार्टी की सदस्यता ली है.

दरअसल एक लिंक का प्रचार किया जा रहा है जिसके जरिए घर बैठे-बैठे कोई भी शख्स बीजेपी का सदस्य बन सकता है. इसमें अपना नाम, पता, फोन नंबर समेत कुछ जानकारियां देनी हैं जिसके बाद दिए गए नंबर पर एक ओटीपी (पासवर्ड) आएगा जिसे भरने के बाद मेंबरशिप टोकन नंबर जेनरेट हो जाएगा. इसके जरिए लोग राहुल गांधी, अखिलेश-माया, नरेंद्र मोदी व अन्य नेताओं के नाम के साथ छेड़खानी कर सदस्यता के लिए रजिस्टर कर रहे हैं.

अखिलेश-मायावती और राहुल गांधी ने भी ली भाजपा की सदस्यता

नाम न छापने की शर्त पर एक युवक ने बताया कि किसी भी नाम से मेंबरशिप टोकन जारी हो रहा है. इसको लेकर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने सदस्यता अभियान पर निशाना भी साधा है. कई लोगों ने हिना रब्बानी खार से लेकर राहुल गांधी तक को बीजेपी का सदस्य बना डाला है. यहां तक फोटो भी उन्हीं के लगा दिए हैं. अखिलेश-मायावती जिंदाबाद नाम से भी एक युवक ने सदस्यता ले ली. युवक ने बताया कि उसके काॅलेज के कई छात्र ऐसा ही कर रहे हैं. ऐसे में सदस्यता अभियान पर तमाम सवाल उठ रहे हैं.

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने कहा है कि सदस्यता अभियान के नाम पर केवल आंकड़े बढ़ाने की जल्दबाजी है. खुद को सबसे बड़ा संगठन बनाना महज एक शिगूफा है. बीजेपी पहले भी ऐसा कर चुकी है. सदस्यों की संख्या बढ़ाने के लिए ऐसा किया जा रहा है. वहीं यूपी में यूथ कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम से जुड़े उपेंद्र द्विवेदी ने कुछ फेक नाम के स्क्रीनशाॅट पोस्ट करते हुए ट्वीट किया है कि सदस्यता अभियान के नाम पर बीजेपी में फर्जीवाड़ा चल रहा है.

बीजेपी का दावा- वेरीफाई होंगे सभी नाम

बीजेपी के सदस्यता अभियान के सह-संयोजक (यूपी) गोविंद नारायण शुक्ला ने बताया कि सदस्यता ग्रहण कर रहे सभी नाम व नंबरों का बाद में वेरीफिकेशन किया जाएगा. जो कोई भी नाम फर्जी पाया जाएगा, उसकी सदस्यता रद्द कर दी जाएगी. उनका कहना है कि विपक्षी दलों के कुछ शरारती तत्व पार्टी और सदस्यता को लेकर झूठ फैला रहे हैं. जबकि सच ये है कि बीजेपी से लगातार नए सदस्य जुड़ रहे हैं. जो कि उन्हें बर्दाश्त नहीं हो रहा है. ऑफलाइन सदस्यता लेने वालों का सत्यापन तो हो ही रहा है, ऑनलाइन वालों का भी होगा.

50 लाख लोगों को जोड़ने का लक्ष्य

सह-संयोजक (यूपी) गोविंद नारायण शुक्ला ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 50 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य तय हुआ. बीते दिनों लखनऊ आए बीजेपी के सदस्यता अभियान प्रमुख व पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान यूपी में सदस्यता अभियान की पूरी रूपरेखा तय करके गए थे. शिवराज सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वर्तमान में यूपी में भाजपा के 1.80 करोड़ सदस्य हैं. इसमें न्यूनतम 20 प्रतिशत वृद्धि करने के लिए नए सदस्य बनाए जाएंगे.

50 लाख लोगों को जोड़ना का लक्ष्य है. यूपी में 1,63,196 पोलिंग बूथ हैं.कोई बूथ ऐसा नहीं बचेगा, जहां पार्टी के सदस्य नहीं होंगे. मिस्ड कॉल 8980808080 नंबर पर दी जा सकेगी. ये सदस्यता अभियान 6 जुलाई से शुरू हुआ है और 11 अगस्त तक चलेगा.

share & View comments