नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के वरिष्ठ नेता और लालू प्रसाद यादव के करीबी माने जाने वाले 74 वर्षीय रघुवंश प्रसाद सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.
पार्टी अध्यक्ष लालू यादव को पत्र लिख उन्होंने कहा, ‘जननायक कर्पूरी ठाकुर के निधन के बाद 32 वर्षों तक आपके पीठ पीछे खड़ा रहा लेकिन अब नहीं.’
उन्होंने लिखा, ‘पार्टी, नेता, कार्यकर्ता और आम जन ने बड़ा स्नेह दिया. मुझे क्षमा करें.’ गौरतलब है कि रघुवंश प्रसाद राजद के संस्थापक सदस्यों में रहे हैं.
यूपीए की मनमोहन सिंह सरकार में रघुवंश प्रसाद सिंह मंत्री भी रह चुके हैं.
रघुवंश प्रसाद सिंह इन दिनों बीमार चल रहे हैं और वो रांची स्थित एम्स में भर्ती हैं. उन्होंने अस्पताल से ही पार्टी अध्यक्ष को पत्र लिखा है.
इसी साल जून महीने में उन्होंने पार्टी के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था. कहा जा रहा है कि वो पार्टी में चल रही गतिविधियों से नाराज चल रहे थे.
एलजेपी के नेता राम किशोर ने 2014 के लोकसभा चुनाव में वैशाली सीट से रघुवंश प्रसाद को हराया था वहीं 2019 के चुनाव में जदयू की वीणा सिंह से वो हार गए थे.
गौरतलब है कि इसी साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में राजद की तरफ से एक बड़े नेता का इस्तीफा देना पार्टी के लिए गहरा झटका है.
बता दें कि बिहार विधान परिषद के आठ सदस्यों में से पांच पहले ही नीतीश कुमार की पार्टी में शामिल हो चुके हैं.