scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमराजनीतिएक बार फिर उत्तराखंड के CM का पद संभालेंगे पुष्कर सिंह धामी, राजनाथ सिंह ने दी बधाई

एक बार फिर उत्तराखंड के CM का पद संभालेंगे पुष्कर सिंह धामी, राजनाथ सिंह ने दी बधाई

विधानसभा चुनावों में धामी अपनी सीट खटीमा से हार गए थे. वो इन चुनावों के दौरान उत्तराखंड के सीएम थे. 

Text Size:

नई दिल्ली: पुष्कर सिंह धामी एक बार फिर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री होंगे. सोमवार को देहरादून में भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की बैठक हुई जिसमें धामी को नेता घोषित किया गया. विधायक दल की बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षकों राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी भी शामिल रहे.

धामी के नेता चुने जाने के बाद राजनाथ सिंह ने कहा कि पुष्कर सिंह धामी को विधायक दल के नेता के रूप में चुना गया है. मैं उन्हें बधाई देता हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड का बेहतर विकास होगा.

बता दें कि विधानसभा चुनावों में धामी अपनी सीट खटीमा से हार गए थे. वो इन चुनावों के दौरान उत्तराखंड के सीएम थे.

गौरतलब है कि विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के 11 दिन बाद बीजेपी ने काफी मंथन के बाद धामी के नाम का ऐलान किया है. सीएम की रेस में जिन नेताओं का नाम लिया जा रहा था उनमें धन सिंह रावत, सतपाल महाराज, पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक और बीजेपी के नेशनल मीडिया हेड अनिल बलूनी शामिल थे.

विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 70 सीटों वाले उत्तराखंड में 47 सीटों पर जीत मिली.

साल 2021 जुलाई में धामी को राज्य का सीएम बनाया गया था. वो उत्तराखंड के 11वे मुख्यमंत्री बने थे.


यह भी पढ़ें: दूसरी बार मणिपुर के मुख्यमंत्री बने एन बीरेन सिंह, PM मोदी ने दी बधाई


share & View comments