scorecardresearch
Friday, 26 April, 2024
होमराजनीतिदूसरी बार मणिपुर के मुख्यमंत्री बने एन बीरेन सिंह, PM मोदी ने दी बधाई

दूसरी बार मणिपुर के मुख्यमंत्री बने एन बीरेन सिंह, PM मोदी ने दी बधाई

बीरेन सिंह के साथ नेमचा किपगेन, वाई. खेमचंद सिंह, बिस्वजीत सिंह, अवंगबौ न्यूमाई और गोविंदास कोंथौजम ने इंफाल में कैबिनेट मंत्रियों के रूप में शपथ ली.

Text Size:

नई दिल्ली: एन बीरेन सिंह ने सोमवार को एक बार फिर मणिपुर के में मुख्यमंत्री तोर पद की शपथ ली. राज्यपाल एल गणेशन ने उन्हें शपथ दिलाई. बीरेन सिंह दूसरी बार है मणिपुर के मुख्यमंत्री बने.

इस खास मौके पर जेपी नड्डा समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. वही प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर एन बीरेन सिंह को बधाई दी. उन्होंने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि उनकी टीम और वह मणिपुर को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे’.

पांच विधायकों ने भी ली शपथ

बीरेन सिंह के साथ नेमचा किपगेन, वाई. खेमचंद सिंह, बिस्वजीत सिंह, अवंगबौ न्यूमाई और गोविंदास कोंथौजम ने इंफाल में कैबिनेट मंत्रियों के रूप में शपथ ली.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

 

केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और किरेन रिजिजू ने रविवार को राज्यपाल को एक पत्र सौंपा था, जिसमें कहा गया था कि सिंह को सर्वसम्मति से 32 विधायकों वाले भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया है. इसके बाद राज्यपाल ने सिंह को मणिपुर में अगली सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया था.

राज्य को भ्रष्टाचार मुक्त करना

शपथ लेने के बाद मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा, ‘मैं अपने सभी सहयोगी और विधायक की सराहना करता हूं जिन्होंने मुझे समर्थन दिया और मैं राज्य के लोगों का भी आभार व्यक्त करता हूं. मेरी सरकार का पहला कदम होगा कि इस राज्य को भ्रष्टाचार मुक्त करना. मैं राज्य से भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए दिन-रात काम करूंगा.’

बीजेपी की जीत 

मणिपुर में हाल में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 60 सदस्यीय सदन में 32 सीट जीत हासिल की. कांग्रेस सिर्फ पांच सीट ही ले पाई. पिछले चुनाव में 2017 में बीजेपी सीटों के मामले में कांग्रेस के बाद दूसरे नंबर की पार्टी थी, लेकिन बीजेपी ने कांग्रेस के चुने हुए सदस्यों को अपने पाले में मिलाकर सरकार बना ली थी और एन बीरेन सिंह राज्य के मुख्यमंत्री बन गए थे.

बीजेपी 2017 में कांग्रेस की 28 सीटों की तुलना में सिर्फ 21 सीटें होने के बावजूद दो स्थानीय दलों – एनपीपी और एनपीएफ के साथ हाथ मिलाकर सरकार बनाने में सफल रही थी.

एन बीरेन सिंह का करियर 

एन बीरेन सिंह ने शुरुआत में फुटबॉल को अपने करियर के तौर पर चुना लेकिन बाद में उन्होंने देशसेवा के लिए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) जॉइन कर लिया था.

लेकिन 1992 में बीरेन सिंह की रुचि पत्रकारिता में आई और उन्होंने मणिपुर के ही स्थानीय अखबार नाहरोल्गी थोउदांग में नौकरी शुरू की. 2001 तक वे अखबार में संपादक के पद तक पहुंच गए.


यह भी पढ़े: भगवंत मान, केजरीवाल, मोदी: किन चुनौतियों से घिरे हैं पंजाब के नए मुख्यमंत्री


share & View comments