नई दिल्लीः उत्तराखंड में बीजेपी नेता पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है. शनिवार को उन्हें पार्टी दल का नेता चुना गया था.
खटीमा से दो बार विधायक रहे धामी, कभी मंत्री भी नहीं रहे. वह प्रदेश के सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री होंगे. शनिवार को उन्होंने मीडिया से कहा था, ‘पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुझे राज्य की सेवा करने का अवसर दिया है. मैं पार्टी के हाई कमान का शुक्रगुज़ार हूं.’
धामी के पास लॉ की डिग्री है और उन्होंने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ता के तौर पर काम किया है. इनका जन्म पिथौरागढ़ जिले में साल 1975 में हुआ था. वे एबीवीपी के भी सदस्य रहे. धामी साल 2002 और 2008 में दो बार उत्तराखंड के बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष भी रहे.
धामी तीरथ सिंह रावत की जगह लेंगे. वह कुमायूं क्षेत्र से हैं. बता दें कि पिछले दो मुख्यमंत्री गढ़वाल क्षेत्र से थे.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ साथ बिशन सिंह चुफल, सुबोध उनियाल, अरविंद पांडेय और गणेश जोशी ने भी नए कैबिनेट में मंत्री के रूप में शपथ ली.
BJP MLA Pushkar Singh Dhami sworn-in as the next Chief Minister of Uttarakhand, at a programme in Raj Bhawan, Dehradun pic.twitter.com/FFQcbU0gQ0
— ANI (@ANI) July 4, 2021
साथ ही बीजेपी विधायक सतपाल महाराज, हरक सिंह रावत, बंसीधर भगत और यशपाल आर्य ने भी मंत्रियों के रूप में शपथ ली,
BJP MLAs Satpal Maharaj, Harak Singh Rawat, Bansidhar Bhagat, and Yashpal Arya take oath as ministers in the new State Cabinet pic.twitter.com/uISLWmeZEC
— ANI (@ANI) July 4, 2021
बता दें कि अगले साल 2022 में राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 70 में से 57 सीटें जीती थीं.
यह भी पढ़ेंः भगतसिंह कोश्यारी के करीबी हैं उत्तराखंड के नए CM पुष्कर सिंह धामी, बोले-‘सभी के सहयोग से करेंगे चुनौती पार’