scorecardresearch
Wednesday, 25 December, 2024
होमराजनीतिधामी ने राजनाथ सिंह से मिलकर रखी कई मांगें, रानीखेत और लैंसडाउन छावनी बोर्डों को भंग करने को कहा

धामी ने राजनाथ सिंह से मिलकर रखी कई मांगें, रानीखेत और लैंसडाउन छावनी बोर्डों को भंग करने को कहा

उत्तराखंड के सीएम ने कहा- छावनी बोर्ड के विघटन और यहां के क्षेत्रों को स्थानीय नगरपालिकाओं/जिला प्रशासन को स्थानांतरित करने से स्थानीय जनता को लाभ होगा. यहां पर्यटन क्षमता को अनलॉक करने में मदद मिलेगी.

Text Size:

नई दिल्ली : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से शिष्टाचार भेंट की. मुख्यमंत्री ने केंद्रीय रक्षामंत्री से रानीखेत और लैंसडाउन में छावनी बोर्डों को भंग करने और सैन्य स्टेशनों से बाहर के क्षेत्रों को राज्य प्रशासन को हस्तांतरित करने का अनुरोध किया.

मुख्यमंत्री ने हिमाचल प्रदेश के योल में छावनी बोर्डों को भंग करने और छावनियों के नागरिक क्षेत्रों को नगरपालिकाओं के साथ विलय करने और छावनियों को सैन्य स्टेशनों के रूप में फिर से नामित करने के निर्णय का स्वागत किया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि रानीखेत और लैंसडाउन रणनीतिक छावनियां नहीं हैं, इसलिए उन्हें प्राथमिकता से भंग किया जाना चाहिए. छावनी बोर्ड के विघटन और इन शहरों में नागरिक क्षेत्रों को स्थानीय नगरपालिकाओं/जिला प्रशासन को स्थानांतरित करने से यहां की स्थानीय जनता को लाभ होगा. साथ ही शहर की पर्यटन क्षमता को अनलॉक करने में मदद मिलेगी.

मुख्यमंत्री ने राज्य के जनपद रूद्रप्रयाग में पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के लिए ईसीएचएस (ECHS) केंद्र खोले जाने की संस्तुति प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त करते हुए इस ईसीएचएस पॉलीक्लीनिक के परिसर में पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के लिए एक सीएसडी कैंटीन खोले जाने का अनुरोध किया.

मुख्यमंत्री ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए एनआरटीओ की 4 एकड़ भूमि हस्तांतरित करने का अनुरोध किया. राज्य सरकार एनआरटीओ को वैकल्पिक भूमि उपलब्ध कराने को तत्पर है.

मुख्यमंत्री ने केंद्रीय रक्षामंत्री से राज्य सरकार को क्षेत्रीय संपर्क योजना (आरसीएस) की सेवाओं के संचालन के लिए जोशीमठ और धारचूला आर्मी हेलीपैड के उपयोग की अनुमति देने का अनुरोध किया.

मुख्यमंत्री ने देहरादून स्थित छावनी परिसर गढ़ी कैंट में उत्तराखण्ड सब एरिया द्वारा लीज पर उपलब्ध कराई गई जमीन पर अस्थायी व्यवस्था के तहत संचालित हो रहे उपनल कार्यालय को खाली कराये जाने के कारण विकल्प के तौर पर छावनी में स्थित बी-3 डिफेंस की लगभग एक एकड़ लैंड पर उपनल कार्यालय स्थानांतरित करने पर विचार किये जाने का भी अनुरोध किया.

केंद्रीय रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को हर संभव सहयोग के प्रति आश्वस्त किया.


यह भी पढे़ं : मायावती बोलीं- UCC देश को मजबूत करेगा, भाईचारा बढ़ाएगा, लेकिन इसे जबर्दस्ती लागू करना सही नहीं


 

share & View comments