scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमराजनीतिपंजाब के CM से गुरप्रीत की शादी के बारे में 'अनजान थे' पड़ोसी, लेकिन खबर मिलने पर मिठाई के साथ जश्न मनाया

पंजाब के CM से गुरप्रीत की शादी के बारे में ‘अनजान थे’ पड़ोसी, लेकिन खबर मिलने पर मिठाई के साथ जश्न मनाया

हरियाणा के पिहोवा कस्बे की रहने वाली 28 साल की गुरप्रीत कौर गुरुवार को भगवंत मान के साथ शादी के बंधन में बंध गईं. कौर के पड़ोसियों की तरह पंजाब के मुख्यमंत्री की पार्टी में भी कई लोगों को शादी के बारे में पहले से जानकारी नहीं थी.

Text Size:

कुरुक्षेत्र/अंबाला/दिल्ली: हरियाणा के पिहोवा शहर में आज हर कोई गुरप्रीत कौर की चर्चा रहा है. पेशे से डॉक्टर अट्ठाईस साल की कौर गुरुवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की पत्नी बन गईं.

मान की पहले भी शादी हो चुकी है. लेकिन 2015 में उनका तलाक हो गया था. उनकी पिछली शादी से उनके दो बच्चे हैं, जो अब अपनी मां के साथ अमेरिका में रहते हैं.

पार्टी सूत्रों और कौर के परिवार को जानने का दावा करने वाले लोगों के मुताबिक, पंजाब के मुख्यमंत्री की कौर से शादी न केवल आम आदमी पार्टी (आप) में मान के कई सहयोगियों के लिए, बल्कि उन लोगों के लिए भी आश्चर्यचकित करने वाली थी, जो कौर के परिवार को सालों से जानते हैं.

हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के एक छोटे से शहर पिहोवा में कौर के पड़ोसियों को इस शादी के बारे में कुछ नहीं पता था. खबरों में आने के बाद उन्हें इसकी जानकारी हुई और तब से ही वे जश्न मना रहे हैं. कौर जिन्हें उनके पड़ोसी गोपी के नाम से जानते हैं, उनके बारे में कहने के लिए सभी के पास एक या दो अच्छे शब्द थे.

कस्बे के कई हिस्सों में लोग शादी की खबरें देखते हुए नजर आए.

राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के एक दस्तावेज के अनुसार, कौर ने हरियाणा के अंबाला जिले के मुलाना में महर्षि मार्कंडेश्वर मेडिकल कॉलेज से 2019 में एमबीबीएस की डिग्री पूरी की थी. इसकी एक प्रति दिप्रिंट के पास है. जब दिप्रिंट ने गुरुवार को इस कॉलेज का दौरा किया तो इसका स्टाफ टेलीविजन सेट और अपने मोबाइल पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चिपका नजर आया.

कई लोगों को कौर याद नहीं थीं, लेकिन फिर भी उत्साह में कोई कमी नहीं थी. वो पूरी शिद्दत के साथ उससे जुड़ी खबरों को देखने में लगे थे.

The Maharishi Markandeshwar Medical College from which Gurpreet Kaur is believed to have graduated. | Photo: Ananya Bhardwaj | ThePrint
माना जाता है कि महर्षि मार्कंडेश्वर मेडिकल कॉलेज से गुरप्रीत कौर ने ग्रेजुएशन किया है। | फोटो: अनन्या भारद्वाज | दिप्रिंट

कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक अश्विनी सूद ने दिप्रिंट को बताया, ‘मैंने अपने कॉलेज का नाम समाचारों में देखा और इस तरह हमें पता चला कि वह इसी कॉलेज से पास आउट है. हमारे एक बैच में इतने सारे छात्र हैं, हर एक को याद रखना मुश्किल है. मुझे वह याद नहीं है.’

आप सूत्रों के मुताबिक, मान और कौर 2019 से एक-दूसरे को जानते हैं. वहीं पंजाब में पार्टी के कई पदाधिकारियों ने कहा कि उनके परिवार एक-दूसरे को कुछ समय से जानते हैं.

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, लेकिन रिश्ते को बड़ी सावधानी से सब से छिपा कर रखा गया था. उन्होंने बताया, ‘इसलिए कई विधायक और मंत्री बुधवार को उनकी शादी की खबर पाकर हैरान रह गए.’


यह भी पढ़ें: Fossil Fuel पर निर्भर भारत समेत इन 6 देशों को 2030 तक हो सकता है 278 बिलियन डॉलर का नुकसान


पड़ोसी ने गुरप्रीत को बताया ‘मेहनती और कर्मठ’

आप के एक पदाधिकारी ने बताया कि कौर के पिता इंद्रजीत सिंह एक किसान हैं. कुरुक्षेत्र के मदनपुर गांव में उनके पास 40 एकड़ से ज्यादा जमीन है. कहा जाता है कि यहां कौर ने अपने बचपन के कुछ साल बिताए थे. उनकी मां राज कौर एक गृहिणी हैं.

कौर की दो बड़ी बहनें फिलहाल यूएसए और ऑस्ट्रेलिया में रह रही हैं.

ऊपर उद्धृत आप के वरिष्ठ नेता के अनुसार, कौर और उनके माता-पिता पिछले एक साल से ज्यादा समय से मोहाली में रह रहे थे.

Gurpreet Kaur's house in Pehowa | Photo: Ananya Bhardwaj | ThePrint
पिहोवा में गुरप्रीत कौर का घर | फोटो: अनन्या भारद्वाज | दिप्रिंट

पिहोवा में कौर के परिवार के घर के सामने रहने वाली अंजु ने दिप्रिंट को बताया कि जब उन्हें समाचार चैनलों के जरिए पंजाब के मुख्यमंत्री से उसकी शादी के बारे में पता चला तो पहले तो उसे विश्वास ही नहीं हुआ. अंजु को उनके पहले नाम से ही जाना जाता है.

अंजू ने बताया, ‘हमें इस बात की कोई जानकारी नहीं थी कि गोपी (पंजाब के) सीएम से शादी कर रही हैं. दरअसल, उनकी मां मेरे बेहद करीबी हैं. वे हर समय हमारे घर आते रहे हैं. हम उनकी अन्य दो बेटियों की शादी में भी गए थे, जो अब विदेश में बस गई हैं. लेकिन उन्होंने हमें इस बारे में नहीं बताया.’

वह आगे कहती हैं, ‘उन्होंने (कौर की मां) कभी यह भी नहीं बताया कि उनका परिवार भगवंत मान के परिवार को जानता है. हम तो टीवी पर खबरों को सुन रहे हैं. उसके पिता को फोन करने की भी कोशिश की, लेकिन फोन स्विच ऑफ आ रहा है.’

पड़ोस की लड़की की पंजाब के मुख्यमंत्री से शादी करने से उत्साहित अंजू ने कहा कि इलाके की महिलाओं ने गुरुवार को जश्न मनाने के लिए लड्डू बांटे.

अंजू ने दिप्रिंट को बताया, ‘हम सभी इतने खुश थे कि हमने कॉलोनी में लड्डू बांटे. आखिर हमारी बेटी की शादी थी. वह बेहद मेहनती और कर्मठ लड़की है, हम उसे शुभकामनाएं देते हैं.’

कौर के पड़ोसी ने कहा कि जब उसने पिछले कुछ दिनों पहले कौर के घर से चीजों को यहां से वहां से ले जाते हुए देखा था, तब उसने इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचा था.

उन्होंने आगे बताया, ‘वे चंडीगढ़ में एक घर बना रहे हैं, इसलिए मैंने सोचा कि वे धीरे-धीरे कुछ चीजों को नई जगह पर शिफ्ट कर रहे होंगे. पूछना चाह रही थी, लेकिन मौका नहीं मिला. गोपी के माता-पिता अक्सर यूएसए और ऑस्ट्रेलिया जाते रहें हैं जहां उनकी बेटियां रहती हैं.’

कौर के परिवार को शुभकामनाएं देने के लिए उत्सुक अंजू ने कहा, ‘काश वे कुछ दिनों में इस घर में लौट आएं और हम एक साथ जश्न मना सकें…. मैं उनके फोन के ऑन होने का इंतजार कर रही हूं ताकि उनसे बात कर सकूं और अपनी इच्छा बता सकुं.’

एक अन्य पड़ोसी लीना सेतिया ने भी कहा कि वह कौर की मां राज कौर से कुछ दिन पहले मिली थीं, लेकिन उन्होंने शादी के बारे में कुछ भी नहीं बताया. सेठिया ने कहा, ‘हो सकता है कि उनकी मजबूरियां रहीं हों. शायद इसलिए उन्होंने कभी इस बात का जिक्र नहीं किया. हालांकि परिवार काफी रिजर्व रहता है, लेकिन हम सब उनके करीबी रहे हैं.‘


यह भी पढ़ें: भारत में केवल 10.5% पुलिसकर्मी महिलाएं हैं और 3 में से सिर्फ 1 पुलिस थाने में CCTV है – रिपोर्ट


‘पिछले 3 सालों में उन्हें मान के कई इवेंट में देखा गया’

मान और कौर की मुलाकात कैसे हुई, इस बारे में पार्टी में किसी के भी पास अभी तक कोई जानकारी नहीं है. पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि दोनों दिल्ली में मिले थे, वहीं अन्य का दावा है कि वे पंजाब में एक कार्यक्रम के दौरान मिले थे.

आप के पंजाब के मुख्य प्रवक्ता मलविंदर कांग ने कहा कि यह एक ‘अरेंज मैरिज’ है.

आप के संगरूर के एक नेता ने नाम न छापने की शर्त पर दिप्रिंट को बताया, ‘उन्हें (कौर) पिछले तीन सालों में पंजाब और दिल्ली दोनों जगहों पर कई प्रमुख कार्यक्रमों में देखा गया था. वह 16 मार्च को (पंजाब के सीएम के रूप में) शपथ ग्रहण समारोह के दौरान अपने (मान के) परिवार के साथ पंजाब के खटकर कलां गांव में भी मौजूद थीं. लेकिन हममें से किसी को भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि वह वास्तव में कौन हैं.’

जैसे ही गुरुवार की शादी की खबरें बुधवार से आने लगीं, डॉक्टर गुरप्रीत कौर के नाम से एक ट्विटर अकाउंट कथित तौर पर बधाई संदेशों का जवाब देते हुए नजर आया. हालांकि गुरुवार दोपहर तक इस अकाउंट को डिलीट कर दिया गया था. आप के वरिष्ठ नेताओं ने दावा किया कि वे सोशल मीडिया अकाउंट की सत्यता के बारे में अनिश्चित थे.

मान ने गुरुवार को अपनी शादी को पूरी तरह से एक निजी मामला रखा. इसमें मान और कौर दोनों के परिवार और मान के करीबी माने जाने वाले पार्टी के कुछ सहयोगियों ने भाग लिया.

AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल और बेटी हर्षिता के साथ मेहमानों में शामिल थे. उनके अलावा ‘आप’ राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और संजय सिंह ने भी समारोह में शिरकत की.

शादी चंडीगढ़ के एक गुरुद्वारे में संपन्न हुई. वहीं मुख्यमंत्री आवास पर एक स्वागत समारोह का आयोजन किया गया.

विवाह स्थल के बाहर चड्ढा ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा, ‘हम सभी खुश हैं कि लंबे समय के बाद मान साहब के परिवार में खुशियां लौट आई हैं. अपने बेटे के घर को फिर से बसते हुए देखना उनकी मां का सपना था जो आज सपना सच होने जा रहा है.’

मान की यह दूसरी शादी है. उनकी पहली शादी 2015 में टूट गई, जब उन्होंने और उनकी पूर्व पत्नी इंद्रप्रीत कौर ने तलाक के लिए अर्जी दी. दंपति के दो बच्चे हैं- दिलशान (17) और सीरत (21). दोनों अपनी मां के साथ अमेरिका में रहते हैं.

दिलशान और सीरत मार्च में पंजाब आए थे और मान के शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल हुए थे.

मान अपनी पिछली शादी को लेकर हमेशा से ही काफी खुले रहे हैं. मार्च 2015 में जब वह संगरूर से लोकसभा सांसद थे, तो उन्होंने प्रेस को बताया कि उनका तलाक अब व्यक्तिगत मामला नहीं है. उन्होंने सार्वजनिक रूप से दावा किया है कि जीवन के उस प्वाइंट पर हैं जहां उन्हें ‘परिवार के ऊपर पंजाब’ चुनना पड़ा.

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढें: कापू और OBC पर फोकस, वंशवादी शासन खत्म करने पर जोर-आंध्र प्रदेश में BJP का चुनावी मंत्र


share & View comments