scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमराजनीतिइस्तीफों के दौर के बीच राहुल से मिलने पहुंचे प्रियंका, सचिन और सुरजेवाला

इस्तीफों के दौर के बीच राहुल से मिलने पहुंचे प्रियंका, सचिन और सुरजेवाला

कांग्रेस द्वारा अगले चार दिनों के भीतर एक और सीडब्ल्यूसी बैठक बुलाए जाने की उम्मीद है. वहीं लालू प्रसाद ने राहुल गांधी के इस्तीफे को आत्मघाती बताया है.

Text Size:

नई दिल्लीः लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद राहुल गांधी द्वारा पार्टी अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देने की पेशकश करने के बाद मंगलवार को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा, रणदीप सिंह सुरजेवाला और राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट राहुल के आवास पर पहुंचे. वहीं राजद नेता लालू प्रसाद ने राहुल गांधी के इस्तीफे को आत्मघाती बताया है.

राहुल ने शनिवार को कांग्रेस कार्यकारिणी कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक के दौरान अपना इस्तीफा देने की पेशकश की थी, लेकिन इसे अस्वीकार कर दिया गया था. पार्टी का शीर्ष निर्णय लेने वाले निकाय सीडब्ल्यूसी ने राहुल गांधी को पार्टी में संरचनात्मक परिवर्तन करने का हक दे रखा है.

पार्टी के सूत्र ने कहा कि राहुल के राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी मिलने की संभावना है.
राहुल ने मिलने का समय दिए जाने के बावजूद सोमवार को गहलोत से मिलने से इनकार कर दिया था और उनसे दिग्गज पार्टी नेता के.सी. वेणुगोपाल से मिलने के लिए कहा था. कांग्रेस द्वारा अगले चार दिनों के भीतर एक और सीडब्ल्यूसी बैठक बुलाए जाने की उम्मीद है.

राहुल गांधी का इस्तीफा आत्मघाती होगा : लालू

वहीं लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे की पेशकश को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद ने आत्मघाती कहा है. उन्होंने कहा कि यह फैसला आत्मघाती साबित हो सकता है. चारा घोटाले के कई मामलों में झारखंड के रांची की जेल में सजा काट रहे लालू प्रसाद ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि राहुल गांधी का इस्तीफा भाजपा के जाल में फंसने जैसा होगा.

उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी का कांग्रेस अध्यक्ष पद छोड़ने का प्रस्ताव न केवल उनकी पार्टी के लिए आत्मघाती होगा बल्कि यह उन सभी सामाजिक और राजनैतिक ताकतों के लिए भी झटका होगा जो संघ परिवार के खिलाफ लड़ाई लड़ रही हैं.’ उन्होंने अपने ट्वीट के साथ एक अंग्रेजी समाचार पत्र की लिंक भी पोस्ट की है, जिसमें लालू के साथ बातचीत के अंश प्रकाशित है. उल्लेखनीय है कि लालू प्रसाद फिलहाल रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती हैं.

गौरतलब है कि बिहार में भी लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस, राजद समेत विपक्षी दलों के महागठबंधन को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है. महागठबंधन को राज्य की 40 में से सिर्फ एक सीट मिली है, जबकि राजद का सूपड़ा साफ हो गया है.

share & View comments