scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमराजनीतिपंजाब में प्रियंका का कैप्टन अमरिंदर सिंह पर हमला, कहा- उनकी सरकार दिल्ली से BJP चला रही थी

पंजाब में प्रियंका का कैप्टन अमरिंदर सिंह पर हमला, कहा- उनकी सरकार दिल्ली से BJP चला रही थी

चन्नी ने पिछले साल सितंबर में पार्टी में चल रहे अंदरूनी कलह के बीच अमरिंदर सिंह के पद से इस्तीफा देने के बाद उनकी जगह ली थी.

Text Size:

कोटकपुरा (पंजाब): कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को कहा कि दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार चला रही थी. वाड्रा ने पंजाब में नेतृत्व परिवर्तन के बारे में बताया, जिसके कारण सिंह ने कांग्रेस छोड़ दी.

वाड्रा ने कहा, ‘पंजाब में पिछले पांच साल से हमारी कांग्रेस की सरकार है. लेकिन इस सरकार ने पंजाब से काम करना बंद कर दिया था और इसके बजाय कांग्रेस द्वारा नहीं बल्कि भाजपा द्वारा दिल्ली से संचालित की जा रही थी.’

चन्नी ने पिछले साल सितंबर में पार्टी में चल रहे अंदरूनी कलह के बीच अमरिंदर सिंह के पद से इस्तीफा देने के बाद उनकी जगह ली थी. सिंह का कांग्रेस से अलग होना दुखद था. सिंह ने बाद में अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी बनाई और भाजपा के साथ गठबंधन किया.

सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी भाजपा और शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है.

पंजाब में 20 फरवरी को मतदान होगा और वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.

राज्य में 2017 के विधानसभा चुनावों में, कांग्रेस ने 77 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल किया था, जो 10 साल से सत्ता में रही शिअद-भाजपा सरकार को बाहर कर दिया था.

share & View comments