scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमराजनीति'ध्यान भटकाने नहीं आई हूं', MP में प्रियंका ने PM पर साधा निशाना, बोलीं- मैं भी मोदी की आलोचना कर सकती हूं

‘ध्यान भटकाने नहीं आई हूं’, MP में प्रियंका ने PM पर साधा निशाना, बोलीं- मैं भी मोदी की आलोचना कर सकती हूं

प्रियंका गांधी वाड्रा ने आगे कहा कि सरकार की जो नींव होती है, उसी तरह की नीयत होती है. जिस तरह से मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिराकर BJP की सरकार बनाई गई थी, वह नींव ही गलत थी.

Text Size:

नई दिल्ली: मणिपुर में दो महिलाओं को नग्न करके घूमाने वाले वायरल वीडियो और उस पर पीएम मोदी की प्रतिक्रिया के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को कहा कि मणिपुर 2 महीनों से जल रहा है, पीएम मोदी ने 77 दिन तक कोई बयान ही नहीं दिया. कल उन्हें मजबूरी में बोलना पड़ा क्योंकि एक भयावह वीडियो वायरल हुआ.

मध्य प्रदेश में जल्द ही चुनाव होने वाले है और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ग्वालियर में एक जन सभा को संबोधित करते हुए कहा, “मणिपुर में महिलाओं के साथ हो रही अमानवीय घटनाओं का वीडियो सामने आने के बाद PM मोदी ने मजबूरी में एक वाक्य बोला…और उसमें भी उन्होंने राजनीति घोल दी.”

वाड्रा ने आगे कहा कि पिछले 2 महीने से मणिपुर जल रहा है, घरो में आग लगाया जा रहा है, महिला के साथ अत्याचार हो रहा है, बच्चों के सर पर छत नहीं रहे और हमारे पीएम मोदी ने 77 दिन तक कोई बयान ही नहीं दिया. कल उन्हें मजबूरी में बोलना पड़ा क्योंकि एक भयावह वीडियो वायरल हुआ. उस बयान में भी उन्होंने राजनीति घोल दी…उन्होंने अपने बयान में विपक्ष के राज्य के नाम भी ले लिया.

बीजेपी पर निशाना साधते हुए प्रियंका ने आगे कहा कि सरकार की जो नींव होती है, उसी तरह की नीयत होती है. जिस तरह से मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिराकर BJP की सरकार बनाई गई थी, वह नींव ही गलत थी. यह पैसों से खरीदी हुई सरकार है, तो इसकी नीयत खराब है. इसलिए इनका ध्यान सिर्फ लूट और घोटालों पर रहा है.

उन्होंने आगे कहा, “इस देश के युवाओं को रोजगार PSUs, बड़ी सरकारी कंपनियों, खेती, छोटे व्यापार और सेना से मिलता था. मोदी सरकार ने बड़ी कंपनियां तो अपने मित्रों को सौंप दी और सेना की भर्ती में अग्निवीर ले आए. अग्निवीर योजना में तो युवा ट्रेनिंग से ही वापस लौट रहे हैं. युवाओं का कहना है कि जब चार साल बाद बेरोजगार ही हो जाना है, ऐसे में यह कड़ी ट्रेनिंग किस काम की?”

मैं यहां ध्यान भटकाने नहीं आई हूं

पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए वाड्रा ने कहा, मैं यहां आपका ध्यान भटकाने नहीं आई हूं. मैं मुद्दों की बात करने आई हूं. आज सबसे बड़ा मुद्दा महंगाई है. मैं भी चाहूं तो 30 मिनट के भाषण में 10 मिनट मोदी जी की आलोचना कर सकती हूं, 10 मिनट शिवराज जी के घोटालों पर बात कर सकती हूं और 10 मिनट सिंधिया जी की विचारधारा पलटने पर बोल सकती हूं. लेकिन मैं मुद्दों की बात करने आई हूं.

उन्होंने कहा, “आज सबसे बड़ा मुद्दा महंगाई है, जरूरत की हर चीज महंगी हो गई है. रसोई के सामान से लेकर गैस सिलेंडर तक सब कुछ महंगा हो चुका है. मैं चाहती हूं कि जब कोई नेता कहीं जाए तो बताए- आज इतनी महंगाई क्यों है, इतनी बेरोजगारी क्यों है?”

कांग्रेस महासचिव ने आगे कहा कि यह शर्म की बात है कि मध्य प्रदेश में पिछले 3 साल में सिर्फ 21 सरकारी नौकरियां दी गई हैं. मध्य प्रदेश में 18 साल से BJP की सरकार है और ये हालात हैें. अब चुनाव से पहले ये जनता से लुभावने वादे कर रहे हैं. इसका क्या फायदा, जब आपने 18 साल में कुछ किया ही नहीं.

बता दें की इस दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ग्वालियर में रानी लक्ष्मीबाई के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की. मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ, विपक्ष के नेता गोविंद सिंह और पार्टी के अन्य नेता प्रियंका गांधी के साथ यहां स्वतंत्रता सेनानी लक्ष्मीबाई के स्मारक पर गए और पुष्पांजलि अर्पित की.

इससे पहले प्रियंका ने 12 जून को जबलपुर में एक रैली को संबोधित कर प्रदेश में अपनी पार्टी के चुनाव अभियान की शुरुआत की थी. उन्होंने जबलपुर में कहा था कि अगर कांग्रेस प्रदेश में सत्ता में आती है तो वह पांच योजनाएं लागू करेगी जिनमें महिलाओं को प्रतिमाह 1,500 रुपये की आर्थिक सहायता, 100 यूनिट मुफ्त बिजली और कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना की बहाली शामिल हैं.


यह भी पढ़ें: 2019 में सिर्फ 29 लोकसभा सीटें जीतने के बावजूद BJP ने अपने 37 NDA सहयोगियों को क्यों अपने साथ रखा है


share & View comments