scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमराजनीतिरातभर अंधेरे में मिर्जापुर गेस्ट हाउस में रुकेंगी प्रियंका गांधी, बिजली कटी

रातभर अंधेरे में मिर्जापुर गेस्ट हाउस में रुकेंगी प्रियंका गांधी, बिजली कटी

वह सोनभद्र जाने लिए अड़ी हुई हैं. धारा 144 लागू होने के कारण प्रशासन ने उन्हें हिरासत में ले लिया है और चुनार किला के गेस्ट हाउस में लाया गया है.

Text Size:

नई दिल्ली : सोनभद्र हिंसा में मारे गये पीड़ित परिवारों से शुक्रवार को मिलने से से रोके जाने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी अब पूरी रात मिर्जापुर के चुनार गेस्ट हाउस में गुजारेंगी. वह सोनभद्र जाने लिए अड़ी हुई हैं. सुबह सोनभद्र जाते समय उनका काफिला मिर्जापुर के नरायनपुर चौकी के पास रोक दिया गया था, जहां वह धरने पर बैठ गईं. धारा 144 लागू होने के कारण प्रशासन ने उन्हें हिरासत में ले लिया और चुनार किला के गेस्ट हाउस में लाया गया. वहीं चुनार गेस्ट हाउस की बिजली चली जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार पर जान-बूझकर बिजली कटौती का आरोप लगाया है.

उनका कहना है कि वे प्रियंका और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को परेशान करना चाहते हैं ताकि हम जगह छोड़ दें. लेकिन हम यहां रात मोमबत्तियों के साथ बिताएंगे और अपना विरोध जारी रखेंगे.

सोनभद्र हिंसा में मारे गए लोगों के परिवारों से मिलने जा रहीं प्रियंका को रोका, धरने पर बैठीं

वहीं इससे पहले सोनभद्र जिले में भूमि विवाद को लेकर हुई हिंसा में 10 लोगों की हत्या का मामला राजनीतिक रंग ले चुका है. पीड़ितों से मिलने जा रही प्रियंका गांधी को प्रशासन ने शुक्रवार को सोनभद्र में नारायणपुर जाने से रोक दिया है. जिसके बाद वह धरने पर बैठ गईं. उनके साथ अजय लल्लू समेत तमाम कांग्रेसी नेता मौजूद हैं. प्रशासन ने कानून व्यवस्था बिगड़ने का हवाला देकर धारा 144 लगा दी है.

इससे पहले वह बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती पीड़ितों से मिलने पहुंचीं जो कि घटना में बुरी तरह घायल हुए थे.

वहीं इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में भूमि विवाद को लेकर हुई झड़प में गोंड समुदाय के पीड़ितों के परिवार से मुलाकात करने जाना था. वरिष्ठ पार्टी नेताओं ने कहा था कि गांधी, जो पूर्वी उत्तर प्रदेश की पार्टी प्रभारी भी हैं, जिले के घोरावल तहसील के उम्भा गांव का दौरा करेंगी. लेकिन अब उन्हें वहां जाने से रोक दिया गया है जिसका विरोध शुरू हो गया है.

गांधी ने घटना के दिन कानून व्यवस्था को लेकर सरकार की आलोचना की थी.

बुधवार को सोनभद्र जिले में भूमि विवाद को लेकर हुई हिंसा में 10 लोगों की हत्या हो गई थी, जबकि 24 से भी अधिक लोग घायल हो गए थे. रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना तब हुई जब एक जमीन के टुकड़े को लेकर गुजर और गोंड समुदाय के बीच विवाद हुआ.

पुलिस ने इस सामूहिक हत्याकांड के मामले में 24 लोगों को गिरफ्तार किया है और बाकी आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. इस मामले में 78 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है, जिसमें 50 अज्ञात हैं. एक स्थानीय व्यक्ति लल्लु सिंह की याचिका पर गांव के मुखिया यज्ञदूत व उसके भाई और अन्य पर भी एससी/एसटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस के अनुसार, हत्याकांड में प्रयोग में लाए गए दो हथियार भी बरामद कर लिए गए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी पुलिस महानिदेशक ओ.पी सिंह को मामले पर कड़ी नजर रखने का आदेश दिया है.

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा है कि 29 अपराधियों को अभी तक गिरफ्तार किया गया है. एक नाली बंदूक, तीन दो नाली बंदूक और एक राइफल को सीज किया गया है. जो भी इस घटना के लिए जिम्मेदार होंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

वहीं प्रियंका गांधी के सोनभद्र दौरे को लेकर पलटवार करते हुए सीएम ने कहा है कि इस पूरे विवाद के लिए कांग्रेस सरकार जिम्‍मेदार है. कांग्रेस के शासन में वनवासियों की जमीन को एक सोसायटी के नाम कर दिया गया था. इस पर एक तीन सदस्‍यीय जांच कमिटी गठित की गई है जो 10 दिन में अपनी रिपोर्ट देगी.

 

share & View comments