scorecardresearch
Monday, 20 May, 2024
होमचुनाव'कांग्रेस MP में झूठ की दुकान खोल रही है', प्रियंका गांधी के राज्य दौरे पर CM चौहान ने कसा तंज

‘कांग्रेस MP में झूठ की दुकान खोल रही है’, प्रियंका गांधी के राज्य दौरे पर CM चौहान ने कसा तंज

मध्य प्रदेश उन पांच राज्यों में से एक है जहां इस साल चुनाव होने हैं. राज्य में 17 नवंबर को मतदान होना है और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी.

Text Size:

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के चुनावी राज्य के दौरे को लेकर कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में कांग्रेस की झूठ की दुकान खुल रही है.

प्रियंका गांधी मध्य प्रदेश के दमोह जिले में हैं और आज उन्होंने दमोह से कांग्रेस के मौजूदा विधायक और उम्मीदवार अजय टंडन के समर्थन में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित किया.

प्रियंका गांधी के दौरे के बारे में बोलते हुए सीएम चौहान ने कहा, ”मध्य प्रदेश में कांग्रेस की झूठ की दुकान खुल रही है. प्रियंका गांधी दोबारा यहां आ रही हैं. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि उन्हें भगवान राम और राम मंदिर से क्या दिक्कत है.” चुनाव आयोग से कहा कि राम मंदिर के होर्डिंग हटाए जाएं, महाकाल महालोक के पोस्टर हटाए जाएं.

अपनी रैली में प्रियंका गांधी ने चौहान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लोगों का जीवन अभी भी संघर्षपूर्ण है.

उन्होंने दमोह में कहा कि, “जैसे-जैसे समय बीतता है, राजनीतिक नेताओं से हमारी उम्मीदें कम होती जाती हैं। अब जब मैं लोगों से सरकार या नेताओं से उनकी अपेक्षाओं के बारे में पूछता हूं, तो जवाब वही होता है कि उनका जीवन संघर्ष से भरा है… उनकी उम्मीदें न्यूनतम हैं.. वे सड़क, पानी, बिजली और महंगाई से राहत चाहते हैं…स्थिति अजीब हो गई है.”

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

राज्य में राम मंदिर के पोस्टर लगाए जाने पर कांग्रेस के विरोध पर भी शिवराज चौहान ने प्रियंका गांधी पर हमला बोला.

मुख्यमंत्री ने आगे कहा, “आप (कांग्रेस) किसी समय भगवान राम को काल्पनिक व्यक्ति कहते थे. कांग्रेस कहती थी, ‘मंदिर वहीं बनाएंगे, पर तारीख नहीं बताएंगे.’ अब तारीख निकल गई है. भव्य और दिव्य राम मंदिर बनकर तैयार है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘प्राण प्रतिष्ठा’ करेंगे.”

मध्य प्रदेश उन पांच राज्यों में से एक है जहां इस साल चुनाव होने हैं. राज्य में 17 नवंबर को मतदान होना है और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी. मतदाता 230 विधानसभा क्षेत्रों से विधायक चुनेंगे.


यह भी पढ़ेंः NCERT की सोशल साइंस के नए करीकुलम में ‘इंडिया’ की जगह ‘भारत’ करने की पैनल ने की सिफारिश


 

share & View comments