scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमराजनीतिपंजाब कांग्रेस में कलह के बीच सिद्धू से मुलाकात के बाद राहुल और सोनिया से मिलीं प्रियंका गांधी

पंजाब कांग्रेस में कलह के बीच सिद्धू से मुलाकात के बाद राहुल और सोनिया से मिलीं प्रियंका गांधी

ये मीटिंग ऐसे समय में हो रही है जब पार्टी की पंजाब इकाई में काफी उठापटक चल रही है. प्रियंका गांधी और राहुल गांधी की मुलाकात 40-45 मिनट तक चली.

Text Size:

नई दिल्लीः कांग्रेस की पंजाब इकाई में व्याप्त कलह को दूर करने के प्रयासों के बीच पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने बुधवार को पार्टी महासचिव महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा के साथ लंबी बैठक की.

प्रियंका के साथ मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए सिद्धू ने ट्वीट किया, ‘प्रियंका गांधी जी के साथ लंबी मुलाकात हुई.’

इससे पहले खबरें आई थी कि सिद्धू कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से भी मुलाकात कर सकते हैं. हालांकि राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि सिद्धू के साथ उनकी कोई मुलाकात तय नहीं है.

सिद्धू से मुलाकात करने के बाद प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी से भी उनके घर पर जाकर मुलाकात की. ये मीटिंग ऐसे समय में हो रही है जब पार्टी की पंजाब इकाई में काफी उठापटक चल रही है. प्रियंका गांधी और राहुल गांधी की मुलाकात 40-45 मिनट तक चली.

राहुल गांधी से मुलाकात करने के बाद प्रियंका गांधी, सोनिया गांधी से मिलने उनके आवास 10 जनपथ पर पहुंचीं. इससे पहले एआईसीसी के पैनल ने पंजाब के बारे में अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को रिपोर्ट सौंपी थी. राज्य में चल रही गुटबाजी को खत्म करने के लिए कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा तीन मेंबर्स का पैनल बनाया गया था.

गौरतलब है कि पंजाब में कांग्रेस की कलह दूर करने के प्रयास के तहत राहुल गांधी ने हाल के दिनों में पार्टी के कई नेताओं के साथ मंथन किया था. पार्टी की तीन सदस्यीय समिति ने भी 100 से अधिक नेताओं और मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के साथ मंत्रणा की थी.


यह भी पढ़ेंः क्या पंजाब अगला असम और एमपी है? कांग्रेस सत्ता के बारे में क्या कहता है अमरिंदर-सिद्धू विवाद


 

share & View comments