scorecardresearch
Wednesday, 18 December, 2024
होमराजनीति'BJP आएगी रोजगार लाएगी', जोधपुर में CM गहलोत पर PM मोदी का तंज, बोले- आप आराम कीजिए हम संभाल लेंगे

‘BJP आएगी रोजगार लाएगी’, जोधपुर में CM गहलोत पर PM मोदी का तंज, बोले- आप आराम कीजिए हम संभाल लेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राजस्थान में लगभग 5,000 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राजस्थान में लगभग 5,000 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने जोधपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, “कल ही भाजपा सरकार ने तय किया है कि अब उज्ज्वला योजना की लाभार्थी बहनों को केंद्र सरकार की तरफ से गैस सिलेंडर सिर्फ 600 रुपए में मिलेगा.”

उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला करते हुए कहा, “5 साल में यहां कांग्रेस की सरकार एक कदम भी नहीं चली, यहां 24 घंटे कुर्सी का ही खेल चलता रहा. अपने लाल डायरी के बारे में सुना होगा, लोग कहते हैं लाल डायरी में कांग्रेस के भ्रष्टाचार की काली करतूत है.”

उन्होंने आगे कहा, “कांग्रेस के पेपर लीक माफिया ने यहां के युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया. चुनाव के समय बेरोजगारी भत्ते का वादा करने वाली कांग्रेस ने यहां के युवाओं को पेपर लीक माफिया के हवाले कर दिया. ऐसे माफियाओं के खिलाफ BJP सख्त कार्रवाई करेगी.”

पीएम मोदी ने कहा कि, “क्या कांग्रेस की पहली और आखिरी नीति तुष्टिकरण है? राम नवमी, हनुमान जयंती, परशुराम जयंती, कोई भी त्योहार ऐसा नहीं है जिसमें राजस्थान से पत्थरबाज़ी की खबरें न आती हों. जिस जोधपुर शहर को शांति के लिए जाना जाता था वहां दिनदहाड़े गैंगवॉर होती है.”

आप विश्राम लीजिए, अब हम संभाल लेंगे

रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर भी हमला किया और कहा कि, “यहां दलितों और महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के कई मामले हैं.”

उन्होंने कहा, “यह एक सरकारी कार्यक्रम था लेकिन मुख्यमंत्री अनुपस्थित थे वह वहां क्यों नहीं थे? क्योंकि उन्हें विश्वास है कि अगर मोदी आएंगे तो सब कुछ ठीक हो जाएगा.”

अशोक गहलोत को प्रधानमंत्री ने कहा, “मैं भी उनको कहता हूं, आप विश्राम लीजिए, अब हम संभाल लेंगे.”

पीएम मोदी ने बुधवार को उज्ज्वला लाभार्थियों के लिए एलपीजी सिलेंडर पर 200 रुपये की पहले की सब्सिडी के बाद 100 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी देने के केंद्र सरकार के फैसले का भी जिक्र किया.

उन्होंने कहा, “आज जोधपुर, मारवाड़ के लोगों को एक साथ कई सौगातें मिलीं. मैं पहले से ही दिल्ली से एक विशेष उपहार तैयार करके आया हूं. कल, भाजपा सरकार ने फैसला किया कि उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को केवल 600 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा.

उन्होंने कहा कि, “यह खाना पकाने को प्रदूषण मुक्त बनाने का हमारा प्रयास है। आपका स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता है. भाजपा सरकार के लिए, आपका स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता है. एक तरफ, हम आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब परिवारों को मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान कर रहे हैं.” दूसरी तरफ, हम रिकॉर्ड संख्या में आधुनिक अस्पताल बना रहे हैं.”

उन्होंने विपक्ष पर अपने हमले को जारी रखते हुए बोले, कांग्रेस के साथ आज एक दिक्कत हो गई है. वो भाजपा का विरोध करते-करते भारत का विरोध करने लगी है. आज पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है. लेकिन कांग्रेस को इससे दिक्कत हो रही है.

नारी शक्ति वंदन अधिनियम

नारी शक्ति वंदन अधिनियम के बारे में बात करते हुए पीएम मोदी बोले कि, कुछ दिन पहले ही नारी शक्ति वंदन अधिनियम संसद में पारित हो गया है. लेकिन इस कानून ने कांग्रेस और घमंडिया गठबंधन के नेताओं की पोल खोल दी है. ये लोग कभी महिला आरक्षण के समर्थन में नहीं थे. इसलिए ये कानून बनने के बाद ये लोग बौखला गए हैं. इनको समझ ही नहीं आ रहा है कि मोदी ने बहनों को दी हुई ये गारंटी पूरी कैसे कर ली. ये लोग नहीं जानते कि मोदी की गारंटी, मतलब हर गारंटी पूरा होने की गारंटी.

उन्होंने कहा कि राजस्थान को पर्यटन में नंबर वन राज्य बनाना बीजेपी का संकल्प है.

कांग्रेस शासित राजस्थान उन पांच राज्यों में शामिल है जहां इस साल के अंत में चुनाव होंगे.


यह भी पढ़ें: क्यों NLIU भोपाल में ‘इस्लामोफोबिक’ चर्चा से विवाद खड़ा हो गया? VC बोले- सभी विचारों का समर्थन न करें


 

share & View comments