scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमचुनाव'कांग्रेस आई, तबाही लाई', MP में बोले PM मोदी- BJP सत्ता में आई तो दलितों, पिछड़ों को भी मिलेगा अधिकार

‘कांग्रेस आई, तबाही लाई’, MP में बोले PM मोदी- BJP सत्ता में आई तो दलितों, पिछड़ों को भी मिलेगा अधिकार

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो "मुफ्त राशन और मुफ्त स्वास्थ्य उपचार बंद हो जाएगा."

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को चुनावी राज्य मध्य प्रदेश में कांग्रेस पर एक बार फिर हमला करते हुए बोले कि, “राज्य में सत्ता में आने पर पार्टी विनाश लेकर आई है.”

मध्य प्रदेश के सतना में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ”कांग्रेस आई, तबाही लाई”.

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि कांग्रेस के पास मध्य प्रदेश के विकास का कोई रोडमैप नहीं है और लोगों को मोदी की गारंटी पर भरोसा है.

उन्होंने कहा, “कांग्रेस के पास मध्य प्रदेश के विकास के लिए कोई रोडमैप नहीं है. राज्य के युवाओं को कांग्रेस में कोई भविष्य नहीं दिखता. राज्य को मोदी द्वारा दी गई गारंटी पर भरोसा है. हर गारंटी पूरी होने की गारंटी है.”

उन्होंने राज्य की जनता से बीजेपी को वोट देने की अपील करते हुए कहा, “आपके एक वोट ने कमाल कर दिया है कि देश के दुश्मनों की हिम्मत हार गई है. आपके सांसद का एक वोट दिल्ली में मोदी को मजबूत करेगा. आपका एक वोट भ्रष्ट कांग्रेस को एमपी से बाहर कर देगा.”

उन्होंने आगे कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो “मुफ्त राशन और मुफ्त स्वास्थ्य उपचार बंद हो जाएगा.”

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि, “केंद्र में कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार में बाधाएं पैदा की थीं, जिसे काम नहीं करने दिया गया कांग्रेस ने मध्य प्रदेश को अंधेरे कुएं में धकेल दिया था और भाजपा ने उसे बाहर निकालने की कोशिश की है. अब सबका विकास का समय है. दलित, पिछड़े, आदिवासी, गरीब, हर किसी को उनका अधिकार मिलेगा.”

पीएम मोदी ने इस बात पर भी जोर दिया कि पिछले 10 साल में सरकार ने लोगों के लिए चार करोड़ घर बनाए हैं. उन्होंने कहा, “हम राम मंदिर उसी समर्पण भाव से बनाते हैं, जिस समर्पण भाव से हम 4 करोड़ घर बनाते हैं. जिन लोगों को अभी तक घर नहीं मिला है, उन्हें घर मिलेगा, यह उन सभी के लिए मोदी की गारंटी है.”

उन्होंने आगे कहा कि, लेकिन जब कांग्रेस की सरकार थी, तब देश के लाखों करोड़ रुपये 2G घोटाले, कोयला घोटाले, कॉमनवेल्थ घोटाले और हेलिकॉप्टर घोटाले में जाते थे, लेकिन मोदी ने ये सारे घोटाले बंद कर दिए हैं.

मध्य प्रदेश उन पांच राज्यों में से एक है जहां 17 नवंबर को एक चरण में मतदान होना है और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी.


यह भी पढ़ें: MP के 3 क्षेत्रों में कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने के लिए SP, BSP और बागियों पर भरोसा क्यों कर रही है BJP


 

share & View comments