scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमचुनाव'कांग्रेस ने मान लिया है कि मोदी की गारंटी के सामने उसके फर्जी वादे काम नहीं करेंगे', MP में बोले PM मोदी

‘कांग्रेस ने मान लिया है कि मोदी की गारंटी के सामने उसके फर्जी वादे काम नहीं करेंगे’, MP में बोले PM मोदी

मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होना है और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी. मतदाता 230 विधानसभा क्षेत्रों से विधायक चुनेंगे.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आक्रामक चुनाव अभियान आज मध्य प्रदेश के बैतूल में रैली के साथ जारी है. रैली में जनता को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि, विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने मान लिया है कि मोदी की गारंटी के सामने उसके फर्जी वादे काम नहीं करेंगे.

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि, “कांग्रेस के कुछ नेता घर पर बैठे हैं, उनका बाहर जाने का भी मन नहीं कर रहा है, कांग्रेस नेताओं को पता नहीं है कि वे लोगों को क्या कहेंगे. कांग्रेस ने मान लिया है कि मोदी की गारंटी के सामने उसके झूठे वादे काम नहीं करेंगे.”

उन्होंने आगे कहा कि यह चुनाव कांग्रेस के भ्रष्टाचार और लूट के हाथ को मध्य प्रदेश के खजाने पर छूने से रोकने के लिए है.

कांग्रेस जहां भी आती है, विनाश लाती है.

पीएम ने कहा, “यह चुनाव कांग्रेस के भ्रष्टाचार और लूट के हाथ को मध्य प्रदेश के खजाने को छूने से रोकने के लिए है. आपको याद रखना चाहिए कि कांग्रेस का हाथ चोरी करना और लूटना जानता है. आप जानते हैं कि कांग्रेस जहां भी आती है, विनाश लाती है.”

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि उन्हें पूरे मध्य प्रदेश से रिपोर्ट मिली है कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में हार स्वीकार कर ली है.

उन्होंने कहा, “जैसे-जैसे 17 नवंबर नजदीक आ रहा है, कांग्रेस के दावों की पोल खुलती जा रही है. आज हमें पूरे मध्य प्रदेश से रिपोर्ट मिली कि कांग्रेस ने हार स्वीकार कर ली है और अब वे किस्मत के भरोसे बैठे हैं.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि राज्य की जनता में बीजेपी के प्रति अभूतपूर्व विश्वास और स्नेह है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि, “कांग्रेस ने कभी भी जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने पर विश्वास नहीं किया. उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि राम मंदिर निर्माण वास्तविकता होगी, लेकिन हमने यह किया है.”

पीएम मोदी ने कहा कि बुधवार को चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा और वह बिरसा मुंडा की जयंती मनाने के लिए झारखंड में रहेंगे.

पीएम मोदी ने कहा, “यह मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मेरी रैलियों का आखिरी सेट है क्योंकि चुनाव प्रचार कल समाप्त होगा.

उन्होंने आगे कहा कि आपसे किए गए सभी वादे पूरे होंगे, ये उनकी गारंटी है. प्रधानमंत्री ने जनसभा में मौजूद भीड़ से आग्रह किया कि वे घर-घर जाएं और सभी को बताएं कि मोदी यहां आए हैं.

मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होना है और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी. मतदाता 230 विधानसभा क्षेत्रों से विधायक चुनेंगे.

पिछले 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 40.89 फीसदी वोट शेयर के साथ 114 सीटें जीती थीं, जबकि बीजेपी दूसरे नंबर पर रही थी और 109 सीटें जीतने में कामयाब रही थी. उसका वोट शेयर 41.02 फीसदी था.

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत दुनिया में मोबाइल फोन का दूसरा सबसे बड़ा निर्माता बन गया है.

उन्होंने कहा, ‘‘यह मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मेरी आखिरी रैलियां हैं क्योंकि चुनाव प्रचार कल समाप्त हो जाएगा. कल बिरसा मुंडा एवं झारखंड की जयंती है और मैं कल उस राज्य का दौरा करूंगा.’’


यह भी पढ़ें: चुनाव प्रचार में BJP करती है आंबेडकर को याद, लेकिन भारतीय दूतावासों में उनकी कोई तस्वीर नहीं


 

share & View comments