scorecardresearch
Thursday, 20 February, 2025
होमराजनीतिविदेश यात्रा से पहले पीएम नरेंद्र मोदी केरल के त्रिशूर श्रीकृष्ण मंदिर पहुंचे

विदेश यात्रा से पहले पीएम नरेंद्र मोदी केरल के त्रिशूर श्रीकृष्ण मंदिर पहुंचे

हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनावों में शानदार जीत के बाद वह केरल में पहली बार भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करने की उम्मीद है. वह इसके बाद मालदीव जाएंगे, जिसके एक दिन बाद उनके श्रीलंका में होने की उम्मीद है.

Text Size:

त्रिशूरः लोकसभा चुनावों में भारी जीत के बाद पीएम मोदी शनिवार को अपनी पहली विदेश यात्रा पर निकले हैं. वह मालदीव और श्रीलंका जाने से पहले केरल के त्रिशूर में श्री कृष्ण मंदिर पूज-अर्चना करने पहुंचे. इस दौरान पीएम आधी बांह की कमीज के साथ सफेद ‘मुंडू’ (कपड़ा) ओढे़ हुए थे.

शुक्रवार और शनिवार की मध्यरात्रि में कोच्चि पहुंचने के बाद वह हेलीकॉप्टर से त्रिशूर शहर पहुंचे. प्रधानमंत्री ने गुरुवायुर में श्रीकृष्ण मंदिर में प्रार्थना की, जिसके बाद हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनावों में उनकी शानदार जीत के बाद केरल में पहली बार भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करने की उम्मीद है.

यहां ‘तुला भरण’ पूजा परंपरा निभाते हुए उन्हें कमल के फूलों से तौला गया. इस पूजा-अर्चना के लिए एक मुस्लिम किसान परिवार से 112 किलोग्राम कमल के फूल खरीदे गए थे. यह परिवार तिरुनवाया का है.

प्रधान मंत्री इसके बाद मालदीव की अपनी यात्रा पर जाएंगे, जिसके एक दिन बाद उनके श्रीलंका में होने की उम्मीद है.
दूसरे कार्यकाल के लिए सत्ता में आने के बाद उनके द्वारा की जाने वाली यह पहला विदेशी दौरा होगा.

मोदी की केरल यात्रा ऐसे समय में हुई है जब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राज्य में अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के तीन दिवसीय दौरे पर हैं.

हाल ही में संपन्न हुए चुनावों में, कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) ने केरल की 20 सीटों में से 19 सीटें हासिल कीं, जबकि भाजपा खाता भी नहीं खोल सकी.

share & View comments