scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमराजनीतिप्रताप चंद्र सारंगी ने मोदी को बताया महान नेता, अधीर रंजन चौधरी ने कहा- पीएम बड़े सेल्समैन

प्रताप चंद्र सारंगी ने मोदी को बताया महान नेता, अधीर रंजन चौधरी ने कहा- पीएम बड़े सेल्समैन

सारंगी ने कहा मोदी को सबका साथ, सबका विकास से सबका विश्वास मिला. चौधरी ने कहा बीजेपी ने अपना अच्छा-बुरा प्रोडक्ट अच्छे से बेच ले गई.

Text Size:

नई दिल्लीः लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा सोमवार को जारी है. इस दौरान ओडिशा से सांसद और केंद्रीय मंत्री प्रताप चंद्र सारंगी ने प्रस्ताव को चर्चा के लिए पेश किया. इस दौरान उन्होंने जमकर मोदी की तारफई की और कांग्रेस पर खूब हमले किए. भारत विरोधियों को आड़े हाथों लिया और उनके देश में रहने पर सवाल किया. पीएम के पिछले पांच साल के काम गिनाए उसकी सफलता गिनाई.

सारंगी ने धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने पांच साल के काम का हिसाब होने वालों हर चुनाव में दिया है.

उन्होंने यूपीए के फेल शासन याद आ रहा है. टूजी, जैसे तमाम घोटाले याद आ रहे हैं. कांग्रेस के दूसरे कार्यकाल को  सरकार को पसंद नहीं किया गया और हमें मौका दिया है.

उन्होंने मोदी सरकार के नीतिगत कदमों का बचाव करते हुए कहा कि बिना किसी आधार के नोटबंदी और जीएसटी की आलोचना की गई लेकिन नरेंद्र मोदी बिना रुके काम कर रहे हैं. सत्यमेव जयते. सत्य की जीत हुई. विपक्ष सिर्फ प्रोपेगेंडा अभियान चलाता रहा. लोग भाजपा को सचेत होकर वोट कर रहे हैं, विकास के लिए वोट कर रहे हैं.

ओडिशा से सांसद सारंगी ने कहा कि विपक्ष को कभी-कभी सरकार की तारीफ करनी चाहिए. इंदिरा की अटल बिहारी ने तारीफ की थी.

उन्होंने कहा कि यह प्रो इंन्बैंकेंट सरकार है. पिछले पांच साल में जनता ने एक नरेंद्र मोदी एक्सीपेरिमेंट किया था. वह सफल हुआ. जनता ने फिर हमे समर्थन दिया. कोई मिलावट ने किया है. असल वोट है. यह मोदी पर जनता का विश्वास और अमित शाह की रणनीति क नतीजा है.

सरकार की चौतरफा कामयाबी की तारीफ करते हुए कहा कि कश्मीर से कन्याकुमारी, उत्तर पूर्व हर तरफ मोदी को पसंद किया जा रहा है. उन्हें हर पिछड़े इलाकों ने विकास की आकांक्षा के लिए वोट दिया है. लोग पार्टी लाइन तोड़कर मोदी के साथ आ रहे हैं.

उन्होंने कहा कि पीएम ने एक बच्चे को जवाब देते हुए कहा था कि सवा सौ करोड़ देशवासियों को वह अपना परिवार मानते हैं, इसलिए थकते नहीं.

सारंगी ने कहा कि ऋग्वेद के अनुसार मानव समाज के विकास का सूत्र है कि हमको एकमन होकर चलना चाहिए. इसे किया है प्रधानमंत्री ने. देश की जनता ने मोदी को समाज में समरसता के लिए वोट दिया है. सबका साथ, सबका विकास से सबका विश्वास मिला. चुनाव का परिणाम आश्चर्यजनक है. पीएम का कोई स्वार्थ नहीं.

उन्होंने कहा कि इस चुनाव में कई मुख्यमंत्री हारे हैं. पूर्व पीएम हारे हैं. चायवाले को पीएम बनाने के लिए लोगों ने वंशवाद को नकार दिया है. जनता ने यह लड़ाई लड़ी है. यह संवैधानिक लड़ाई लड़ी. आप इसे मान लें. वे कांग्रेस का अभिनंनद करते हैं कि बिना विलेन के हीरो कहां बनता है. आपकी वजह से हम हैं. आपके आभारी हैं.

नरेंद्र मोदी की राम से तुलना करते हुए सारंगी नेकहा कि राम ने भी मां कैकेयी को इसके लिए धन्यवाद दिया था कि वह अगर जंगल न भेजती तो उनको कौन जानाता. उन्होंने कहा आपको जनादेश को मानने के विनम्रता सीखानी चाहिए. अंबेडकर, नेहरू, कलाम सब की वजह से.

इमरजेंसी का जिक्र करते हुए कहा कि इमरजेंसी से कितना नुकसान हुआ. लोकतंत्र की हत्या की गई. सिख दंगा किसने कराया, रिजर्व बैंक के गवर्नर को किसने हटाया था. ईवीएम को कौन दोषी ठहराया था. इस मैंडेट को किसी को छीनने का अधिकार नहीं. जनता का इतना अपमान करने की कोशिश कौन कर सकता है.

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि 15-20 दल मिलकर भी विपक्ष की जगह संसद में नहीं बन पाये. उनके नेता को केरल में राहत मली. अब उन्हें मोदी से माफी मांग लेनी चाहिए. हो सकता है जनता अगली बार आपको विरोधी की मान्यता दे दे.

यूपीए सरकार में गरीबों के लिए सपना था. जिसे पीएम मोदी ने पूरा किया है. बिजली सभी घरों को मिली थी. राजीव गांधी कहते थे एक रुपये का 75 फीसदी रास्ते में ही रह जाता था मोदी ने इसीलिए डायरेक्ट ट्रांसफर योजना शुरू की. अब सीधे लोगों के खाते में पैसा जाता है. आपको खुश होना चाहिए. मुद्रा योजना से गरीबों को फायदा पहुंचा. 50 करोड़ लोगों को लाभ मिला.

विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि 2022 तक सबको घर, सबको जमीन, किसानों को 6 हजार का मान धन इसके लिए क्या हम हाथ नहीं मिलाएंगे.

उन्होंने सवाल किया कि गरीब सवर्णों को 10 पर्सेंट रिजर्वेशन की तारीफ क्या विपक्ष को नहीं करनी चाहिए. विकास की बात करते हुए उन्होंने कहा कि रेल, एयरपोर्ट, सब बढ़े हैं. इसके लिए क्या पीएम की तारीफ नहीं करनी चाहिए.

गंगा सफाई को और उसे बचाने की बात करते हुए सारंगी ने कहा कि गंगा को बचाने का काम पीएम कर रहे हैं. भगीरथ ने गंगा को लाया था लेकिन उसे पुनर्जीवन पीएम मोदी ने दिया.

उन्होंने कहा कि महा गंठबंधन, महा भी नहीं रहा, गठबंधन भी नहीं. तेल पानी की मिलावट की तरह था और खत्म हो गया. गरीबों का उद्धार करने के लिए पीएम मोदी ने लोगों का आह्वान किया है. हमारी विकास की कहानी सफल है.

सुरक्षा के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि अभिनंदन को छुड़ाने के लिए पीएम को क्रेडिट जाना चाहिए कि नहीं. भारत के विजय में आप दुखी क्यों होते हैं. शहीदों के पुरुषार्थ पर आप सवाल उठाते हैं. सर्दी गर्मी में मरने वाले के प्रति कृतज्ञता तो जताएं. अभी एक जवान भारत माता के लिए अपनी प्रिय पत्नी को छोड़कर सीमा पर लड़ने चला गया. टुकड़े-टुकड़े गैंग को क्या इस देश में रहने का हक है. जिनको हमारा पावन भारत प्रिय नहीं. क्या उनको भारत में रहने का अधिकार नहीं जिनको वंदेमातरम कहना क्या उन्हें भारत मे रहने का हक है.

देश की तारीफ करते हुए कहा कि हमारी भूमि पर जन्म के लिए देवताओं ने तपस्या की है. हमारी मातृभूमि स्वर्णिम है. विवेकानंद ने कहा था कि सभी देवातओं को छोड़ दो हमारी एक ही देवता है भारत माता. इससे देश बदल जाएगा. चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, गुरुदेव सबने देश के लिए समर्पित किया. विपक्ष के हंगामे पर उन्होंने कहा कि आपके  हंगामे पर हमें दया आती है. भारत की महिमा पर आप दुखी हो जाते हैं.

बोले- दुनिया में साख बढ़ी

सारंगी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि कितनी बदली है. लोग बोलते थे कि पीएम विदेश फ्लाइट से ज्यादा खर्च कर चुके हैं. क्या पीएम साइकिल से जाते. आज पूरे भारत को संपूर्ण विश्व का समर्थन मिल रहा है. पीएम ने यह संभव किया है. सऊदी अरब ने पीएम को पुरस्कार दिया. यह सम्मान भारत माता को मिला. सियोल पीस प्राइस मिला इससे देश का गौरव बढ़ा. पीएम ने योग को यूएन में मुद्दा बनाया. इसे विश्व योग दिवस के रूप में अब दुनिया मना रही है . पूरी दुनिया में योग को पाठ्यक्रम बनाया जा रहा है. यह मोदी के बल पर हुआ है.

पीएम की विपक्ष से तुलना गलतः चौधरी

धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा में कांग्रेस दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि देश की हालत खराब है. जल संकट से लेकर बिहार में चमकी बुखार से लोगों की हालत खराब हो गई है. लेकिन सत्ता में बैठे लोगों को कोई फिक्र नहीं है. नए सांसदों को केवल सिर्फ मोदी बाबा पर भरोसा है कि वही उनका बेड़ पार करेंगे.

चौधरी ने कहा कि नए सांसदों ने सोच कर रखा है कि उनके सारे दुखों को मोदी बाबा पार करेंगे और उसी की पूजा से सब उलझन निकल जाएगा. अधीर रंजन ने कहा कि 2008-09 में आर्थिक मंदी के बाद भी देश की जीडीपी 8 फीसदी से ऊपर रही.

अधीर रंजन चौधरी ने विवेकानंद को याद करते हुए कहा कि उन्होंने शांति और विश्व एकता का संदेश दिया था. चौधरी ने कहा वर्तमान केंद्र सरकार कोयला और टूजी में आज तक किसी को पकड़ कर नहीं रख पाई. जबकि केंद्र सरकार को सत्ता में आए 6 साल बीत गए हैं.

बयान पर मचा बवाल

कांग्रेस सांसद ने कहा कि स्वामी विवेकानंद से प्रधानमंत्री मोदी की तुलना गलत है क्योंकि सिर्फ नाम नरेंद्र होने से समानता नहीं हो सकती. चौधरी ने कहा कि मां गंगा और गंदी नाली की तुलना नहीं की जा सकती. इसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया और दोनों तरफ के सांसद अपनी सीट से खड़े हो गए.

चौधरी ने कहा कि आज तक क्यों सोनिया गांधी और राहुल गांधी बाहर हैं क्यों नहीं इन्हें जेल में नहीं डाल देते, हम तो चाहते हैं कि देश का कानून मजबूत हो और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो.

कांग्रेस के विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने मोदी को बताया बड़ा सेल्समैन

वहीं कांग्रेस की तरफ से विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी बड़े वाले सेल्समैन हैं और हम अपना प्रोडक्ट बेचने में नाकाम रहे हैं और बीजेपी ने अपना अच्छा-बुरा प्रोडक्ट अच्छे से बेच ले गई.

चौधरी ने कहा कि राष्ट्रपति के भाषण का लेख केंद्र में बैठी सरकार की ओर से तैयार किया गया था.
कांग्रेस दल के नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री सिर्फ आपका नहीं बल्कि हम सबका है.

अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि इस सरकार को श्रेय लेने की आदत है और उसके लिए तथ्यों में हेरफेर कर सकती है. उन्होंने कांग्रेस सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा हरित क्रांति से लेकर नीली क्रांति का नारा आज मोदी सरकार दे रही है लेकिन यह सब योजनाएं कांग्रेस ने लाई थीं. चौधरी ने कहा कि हम मोदी की जीत से खुश हैं लेकिन वह सिर्फ एक व्यक्ति हैं उससे ज्यादा खुशी भारत की जीत और उससे विकास से होती है.

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मैं मोदी जी से पूछना चाहता हूं कि अगर कांग्रेस के जमाने में कोई स्पेश टेक्नोलाजी नहीं विकसित की जाती तो क्या मोदी आज चंद्रयान तक जाने की बात कर पाते. अधीर ने राजीव गांधी को याद करते हुए कहा कि देश में टेलिकॉम क्रांति लाने का काम कांग्रेस के शासन में हुआ है और जब टेलिकॉम की बात आती है तो राजीव गांधी का नाम आता है. अगर राजीव जी नहीं होते तो भारत टेलिकॉम क्षेत्र में इतना मजबूत नहीं हो पाता. टूजी मामले बताते हैं लेकिन आज तक आप किसी को जेल नहीं भेज पाए.

टीएमसी नेता सुगातो रॉय ने पीएम को देश बांटने वाला बताया

वहीं टीएमसी के नेता सुगातो रॉय ने चर्चा में बोलते हुए पीएम मोदी को साम्प्रदायिक और देश को बांटने वाली राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इस समय देश की संस्थाएं खतरे में है. पत्रकारों, लेखकों पर हमला हो रहा है. कश्मीर में जवान मर रहे हैं. बेरोजगारी देश में पिछले 45 साल में सबसे ज्यादा है. 45 हजार कर्मी बीएएसनएल के तन्ख्वाह नहीं पा रहे हैं. जेट एयरेवेज डूब रहा है.

वहीं उन्होंने टाइम मैगजीन की रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि इसमें पीएम मोदी को इंडिया डिवाइडरी चीफ कहा गया है. उन्होंने कहा पीएम ने देश में जहरीला, धार्मिक राष्ट्रवाद बढ़ाया है.

उन्होंने कहा बंगाल में हमारे लोगों को मार रहे हैं. आज यूएस की रिपोर्ट आई है. धार्मिक स्वंत्रता रिपोर्ट में मुसलमानों को देश में डरा हुआ बताया गया है. पिछली सरकार मे हजारों हमले मुस्लिम संस्थाओं पर हुए. इलाहाबाद में का नाम बदल दिया. हमारा इतिहास नहीं रहेगा क्या. बीजेपी नया इतिहास बनाएगी उन्होंने सवाल किया.

उन्होंने कहा कि बीजेपी की पॉलिसी में पहले गांधियन सोशलिज्म था. अब बदल गया है. सारा प्रयास ध्रुवीकरण और सम्प्रदायिकता का है. असम में 40 लाख बंगालियों की सिटिजनशिप छीनी जा रही है. एनाआरसी बिल भेदभाव करने वाला है. हम इसका विरोध करेंगे. वन नेशन, वन इलेक्शन स्वीकार्य नहीं विपक्ष इसके खिलाफ है.

रॉय ने कहा कि पीएम देश की बुनियादी समस्याओं पर नहीं बोल रहे हैं. किसान परेशान है. सूखा है. पब्लिक सेक्टर बर्बाद है. इसके लिए कोई नीति नहीं है.

उन्होंने कहा कि ईवीएम संदेह के घेरे में है. सबको साथ ले चलने की इनकी कोशिश नहीं है. यह लोगों को बांटने की राजनीति करते हैं. राष्ट्रपति के भाषण में इसका समर्थन किया गया है. राष्ट्रपति के भाषण में सेक्युलरिज्म नहीं था. यह संविधान की अवहेलना है.

उन्होंने कहा कि आरएसएस और बीजेपी के लोग आजादी की लड़ाई में भाग नहीं लिए. आरएसएस के प्रचारक आज देश के प्रधानमंत्री हैं. पड़ोसी देशों से हमारा संबंध खराब हो रहा है. श्रीलंका, मालदीव जैसे देश हमारे साथ नहीं हैं अब. हम आपका विरोध जारी रखेंगे. सेक्युलरिज्म को सुनिश्चित करेंगे. आपकी विभाजनकारी राजनीति को हम परास्त करेंगे.

 

share & View comments