scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमराजनीतिकिशोर ने कहा- देशभर में एनआरसी का विचार नागरिकता की नोटबंदी जैसा, सीएबी को लेकर अपने रुख पर कायम

किशोर ने कहा- देशभर में एनआरसी का विचार नागरिकता की नोटबंदी जैसा, सीएबी को लेकर अपने रुख पर कायम

प्रशांत किशोर ने कहा कि संशोधित नागरिकता कानून बड़ी चिंता की बात नहीं है लेकिन यह प्रस्तावित राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के साथ मिलकर समस्या बन सकता है.

Text Size:

पटना: केंद्र सरकार द्वारा संसद से पारित कराए गए नागरकिता संशोधन विधेयक पर जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर मुखरता से विरोध कर रहे हैं. बीती रात ऐसी खबरें आ रही थी कि किशोर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. लेकिन नीतीश कुमार से बात करने के बाद ये अटकलें खत्म हो गईं.

प्रशांत किशोर ने रविवार को ट्वीट कर कहा, ‘देशभर में एनआरसी का विचार नागरिकता की नोटबंदी जैसा हीं है. इससे सबसे ज्यादा प्रभावित गरीब तबका होगा. हम अपने अनुभवों से जानते हैं.’

जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने शनिवार को पार्टी अध्यक्ष तथा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बंद कमरे में हुई बैठक के बाद कहा कि वह नये नागरिकता कानून को लेकर अपने रुख पर कायम हैं.

गौरतलब है कि किशोर ने नागरिकता कानून का उनकी पार्टी द्वारा समर्थन किए जाने की सार्वजनिक रूप से आलोचना की थी.

किशोर ने कहा कि संशोधित नागरिकता कानून बड़ी चिंता की बात नहीं है लेकिन यह प्रस्तावित राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के साथ मिलकर समस्या बन सकता है.

कानून में बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के गैर-मुस्लिम शरणार्थियों को नागरिकता प्रदान करने प्रावधान है जबकि एनआरसी में भारत के सभी वास्तविक नागरिकों का नाम होगा.

किशोर ने बुधवार को ट्वीट किया था कि यह कानून एनआरसी के साथ मिलकर व्यवस्थित ढंग से लोगों के साथ धर्म के आधार पर भेदभाव और यहां तक कि उन्हें प्रताड़ित करने के लिये घातक गठजोड़ बन सकता है.

उन्होंने शनिवार को नीतीश के साथ लगभग एक घंटे तक विवादित कानून को लेकर चर्चा की.

जदयू उपाध्यक्ष किशोर ने बैठक के बाद कहा, ‘पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते उन्हें (नीतीश कुमार को) तय करना है कि कौन सही है और कौन नहीं. मैंने जो विचार प्रकट किये, उन पर कायम हूं. मुझे नहीं लगता कि पार्टी में मेरा कोई दुश्मन है.’

share & View comments