scorecardresearch
Sunday, 3 November, 2024
होमराजनीति'जनता के बीच जाने का वक्त आ गया, शुरुआत बिहार से,' रणनीतिकार प्रशांत किशोर बनाएंगे नई पार्टी

‘जनता के बीच जाने का वक्त आ गया, शुरुआत बिहार से,’ रणनीतिकार प्रशांत किशोर बनाएंगे नई पार्टी

किशोर बिहार की राजनीति में नए नहीं हैं, क्योंकि वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जनता दल-यूनाइटेड के उपाध्यक्ष थे.

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ बातचीत विफल होने के बाद राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने सोमवार को संकेत दिया कि वह एक राजनीतिक कदम उठाने के लिए तैयार हैं, जिसमें उन्होंने कहा कि वह अपने गृह राज्य बिहार से लोगों की अदालत में जाने के लिए तैयार हैं.

प्रशांत किशोर ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि लोकतंत्र में प्रभावशाली योगदान देने की उनकी भूख और लोगों के प्रति कार्य नीति तैयार करने में मदद करने का सफर काफी उतार चढ़ाव वाला रहा है. आज जब वह पन्ने पलटते हैं तो लगता है कि समय आ गया है कि असली मालिकों (जनता )के बीच जांए, यानी लोगों के बीच ताकि उनकी समस्याओं को बेहतर तरीके से समझ सकें और ‘जन सुराज’ की पथ पर अग्रसर हो सकें.’

इसके साथ उन्होंने हिंदी में हैशटैग ‘फ्रॉम बिहार’ भी लिखा.

यह घोषणा ट्विटर पर उनके बयान के एक हफ्ते के भीतर हुई है. उन्होंने 2024 के आम चुनावों के लिए संगठन को मजबूत करने के लिए एक समूह में शामिल की पेशकश को अस्वीकार कर दिया था.

किशोर बिहार की राजनीति में नए नहीं हैं, क्योंकि वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जनता दल-यूनाइटेड के उपाध्यक्ष थे.


यह भी पढ़ें : प्रशांत किशोर ने कांग्रेस में शामिल होने से किया इनकार, कहा- पार्टी को मेरी नहीं, अच्छी लीडरशिप की जरूरत


 

share & View comments